PSL में मची दहशत, 'बच्चे की तरह रो पड़े टॉम करन', खिलाड़ी बोले- अब कभी पाकिस्तान नहीं आऊंगा
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को भारत-पाक तनाव के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच विदेशी खिलाड़ियों के अनुभव बेहद डरावने रहे.न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने साफ कहा कि वो अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे.

भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी बीच विदेशी खिलाड़ियों के अनुभव सामने आ रहे हैं, जो पाकिस्तान में बने हालातों को लेकर बेहद डरे और सहमे हुए नज़र आए. न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह अब दोबारा पाकिस्तान नहीं आएंगे. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन तो इतना घबरा गए कि एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनते ही बच्चों की तरह रोने लगे.
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन, जो PSL में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा थे, ने विदेशी खिलाड़ियों की हालत बयान की है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही उस पर मिसाइल अटैक हुआ, जिससे सभी खिलाड़ियों के होश उड़ गए. रिशाद ने यह भी खुलासा किया कि PCB ने बचे हुए मैचों को कराची में कराने की कोशिश की थी, लेकिन सरकारी दखल के चलते यह मुमकिन नहीं हो सका.
पाकिस्तान में बम धमाकों और मिसाइल हमलों से दहशत
रिशाद हुसैन ने Cricbuzz को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब हम दुबई लैंड हुए तब हमें पता चला कि जिस एयरपोर्ट से हमारा चार्टर विमान उड़ा था, उस पर 20 मिनट बाद मिसाइल हमला हुआ. यह खबर बेहद डरावनी थी. अब दुबई पहुंचकर हम राहत महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब भी मैं बाहर खेलने जाता हूं, मेरा परिवार हमेशा चिंतित रहता है. अब पाकिस्तान के हालात को लेकर – बम ब्लास्ट, मिसाइल अटैक – वे और ज्यादा टेंशन में आ गए.
डेरिल मिचेल का बड़ा बयान
रिशाद के मुताबिक PSL 2025 में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी जैसे कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज़े और टॉम करन बेहद डरे हुए थे. दुबई पहुंचने के बाद मिचेल ने मुझसे कहा, 'मैं अब कभी पाकिस्तान नहीं आऊंगा, खासकर ऐसे हालात में.' सभी विदेशी खिलाड़ी डरे हुए थे.
टॉम करन बच्चे की तरह रो पड़े
इंग्लिश पेसर टॉम करन की हालत को लेकर रिशाद ने बताया कि जब टॉम करन एयरपोर्ट पहुंचे और सुना कि वह बंद हो गया है, तो वह फूट-फूट कर रोने लगे. दो-तीन लोगों को उन्हें संभालना पड़ा. PCB चेयरमैन ने कराची में मैच कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. रिशाद ने आगे बताया कि PCB चेयरमैन ने खिलाड़ियों से बैठक की थी ताकि वे जान सकें कि खिलाड़ी क्या चाहते हैं.
अल्लाह के करम से हम सब सुरक्षित
बातचीत के दौरान PCB चेयरमैन ने कराची में बचे हुए मैच कराने की बात की, लेकिन हमें बाद में पता चला कि वहां एक दिन पहले दो ड्रोन अटैक हो चुके थे. इसके बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों ने दुबई में मैच कराने का प्रस्ताव दिया, जिसे PCB ने स्वीकार किया और हमें सुरक्षित बाहर पहुंचाने में मदद की. उन्होंने अंत में कहा कि अल्लाह के करम से हम सब सुरक्षित दुबई पहुंच पाए. PCB चेयरमैन और बोर्ड का शुक्रिया.


