GT vs DC: बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली, सीजन की मिली दूसरी हार
शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया. इस सीजन की यह उनकी पांचवीं जीत है. गुजरात ने 204 रनों का लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

गुजरात टाइटंस (GT) ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही गुजरात के अब 10 अंक हो गए हैं, जबकि दिल्ली की यह सातवें मैच में दूसरी हार थी.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए. करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट होने से पहले मात्र 19 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए. नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया. अभिषेक पोरेल ने नौ गेंदों पर 18 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
गुजरात टाइटंस की शानदार बल्लेबाजी
गुजरात ने 19.2 ओवर में 7 विकेट रहते 204 रन का लक्ष्य हासिल किया. टीम की ओर से जोस बटलर और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेलीं. बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. गिल ने 5 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका शामिल है. वहीं, सुदर्शन ने 21 गेंदों में 36 रन मारे.
गेंदबाजी में गुजरात का दबदबा
गुजरात के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर दिल्ली की पारी को तोड़. सिराज ने अपने पहले दो ओवरों में काफी रन लुटाने के बाद अपने दूसरे स्पैल के दो ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया. साथ ही इशांत शर्मा को भी एक विकेट मिला.


