बांग्लादेश की उम्मीदों पर फिरा पानी, T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू बदलने वाली मांग पर ICC का फैसला आया सामने!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया गया है. आईसीसी ने साफ-साफ कहा है कि भारत में ही उन्हें आकर मुकाबले खेलने होंगे.

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने बीसीबी को स्पष्ट संदेश दिया है कि बांग्लादेश टीम को भारत में ही अपने ग्रुप मैच खेलने होंगे, वरना उन्हें पॉइंट गंवाने पड़ सकते हैं.
बता दें कि यह फैसला मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर होने के विवाद के बाद आया है, जिसने दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया था.
विवाद की जड़ मुस्तफिजुर का IPL से बाहर होना
विवाद की जड़ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा आईपीएल 2026 से रिलीज करना है. BCCI के निर्देश पर यह कदम उठाया गया, क्योंकि भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव और कुछ राजनीतिक दबाव के चलते यह फैसला लिया गया.
इसके जवाब में बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने सभी मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. बीसीबी का कहना था कि अगर एक खिलाड़ी की सुरक्षा नहीं हो सकती, तो पूरी टीम कैसे सुरक्षित रहेगी.
बांग्लादेश के मैचों का शेड्यूल
T20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश ग्रुप सी में है और उसके मैच कुछ इस प्रकार हैं:
- 7 फरवरी: वेस्टइंडीज के खिलाफ, कोलकाता
- 9 फरवरी: इटली के खिलाफ, कोलकाता
- 14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ, कोलकाता
- 17 फरवरी: नेपाल के खिलाफ, मुंबई
ये सभी मैच भारत में निर्धारित थे. बीसीबी ने इन्हें श्रीलंका ले जाने की गुजारिश की, लेकिन आईसीसी ने इनकार कर दिया.
ICC का सख्त रुख
सूत्रों के मुताबिक, ICC ने BCB से कहा कि वेन्यू में बदलाव नहीं होगा. टीम को भारत आकर खेलना होगा, अन्यथा मैच न खेलने पर पॉइंट्स खोने पड़ेंगे. यह नियम पहले भी लागू हुआ है, जैसे 1996 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका जाने से इनकार किया था और उन्हें पॉइंट्स गंवाने पड़े थे.
ICC के इस फैसले से टूर्नामेंट का शेड्यूल बरकरार रहेगा, लेकिन बांग्लादेश के भाग लेने पर सस्पेंस बना हुआ है. बीसीबी ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.


