डोनाल्ड ट्रंप की कुर्सी पर मंडरा रहा संकट, मिडटर्म चुनाव नहीं जीते तो आएगा महाभियोग; अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया बड़ा खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी मध्यावधि चुनावों को लेकर अपनी पार्टी के सांसदों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना पड़ेगा.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2026 के मध्यावधि चुनावों को लेकर अपनी पार्टी के सांसदों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि रिपब्लिकन पार्टी कांग्रेस में बहुमत नहीं बचा पाई, तो डेमोक्रेट्स उनके खिलाफ तीसरी बार महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. यह बयान ट्रंप ने हाउस रिपब्लिकन सदस्यों की एक बैठक में दिया, जहां उन्होंने पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की सलाह दी.

चुनाव को लेकर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने बैठक में कहा, "मध्यावधि चुनाव जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर हम हार गए तो डेमोक्रेट्स मुझे महाभियोग के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढ लेंगे." उनके अनुसार, डेमोक्रेट्स पहले से ही उनके खिलाफ हैं और बहुमत मिलते ही कार्रवाई करेंगे. ट्रंप पहले दो बार महाभियोग का सामना कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार सीनेट में बरी हो गए थे. इस बार वे नहीं चाहते कि इतिहास दोहराया जाए.

मध्यावधि चुनावों का महत्व

2026 के मध्यावधि चुनाव नवंबर में होने हैं. इनमें हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटें और सीनेट की लगभग एक तिहाई सीटें दांव पर होंगी. वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी के पास हल्का बहुमत है. अगर डेमोक्रेट्स जीत गए, तो वे ट्रंप के सुधारों को रोक सकते हैं और जांच शुरू कर सकते हैं. महाभियोग की शुरुआत हाउस से होती है, जहां बहुमत वाली पार्टी फैसला लेती है. ट्रंप का मानना है कि डेमोक्रेट्स उनके एजेंडे को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा करेंगे. 

वेनेजुएला कार्रवाई और महाभियोग की मांगें

हाल ही में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के लिए सैन्य अभियान चलाया. ट्रंप प्रशासन ने इसे ड्रग तस्करी के आरोपों पर कानूनी कार्रवाई बताया, लेकिन कई डेमोक्रेट्स ने इसे असंवैधानिक बताया.

कुछ डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि कांग्रेस की मंजूरी के बिना विदेशी जमीन पर सैन्य कार्रवाई महाभियोग का आधार बन सकती है. इस घटना के बाद महाभियोग की चर्चाएं तेज हो गई हैं, खासकर अगर रिपब्लिकन बहुमत खो देते हैं. 

ट्रंप ने अपनी पार्टी से अपील की है कि वे अर्थव्यवस्था, अपराध और अन्य मुद्दों पर फोकस करें ताकि जीत हासिल हो. इतिहास में अक्सर राष्ट्रपति की पार्टी मध्यावधि चुनावों में सीटें गंवाती है, लेकिन ट्रंप इसे बदलना चाहते हैं. यह चुनाव न सिर्फ कांग्रेस की दिशा तय करेंगे, बल्कि ट्रंप के शेष कार्यकाल को भी प्रभावित करेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag