AAP सरपंच हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, तरन तारन मुठभेड़ में मारा गया आरोपी नूर

अमृतसर के AAP सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपी हरनूर उर्फ नूर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वह गैंगस्टर प्रभा दासुवाल का करीबी था. पुलिस नेटवर्क तोड़ने में जुटी है.

Shraddha Mishra

अमृतसर: पुलिस को पंजाब के अमृतसर में हाल ही में हुए आम आदमी पार्टी के सरपंच की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में शामिल एक आरोपी को मंगलवार को तरन तारन जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. यह कार्रवाई भीखीविंड इलाके में की गई, जहां आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस के अनुसार, मारे गए आरोपी की पहचान हरनूर उर्फ नूर के रूप में हुई है. वह विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रभा दासुवाल का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. प्रभा दासुवाल ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. नूर इस गैंग के लिए जमीन पर काम करने वाला मुख्य व्यक्ति माना जा रहा था.

कैसे हुई थी सरपंच की हत्या

तरन तारन जिले के वाल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह 4 जनवरी को एक रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान दो अज्ञात हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और उन्होंने सरपंच के सिर में गोली मार दी. इस हमले में सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी.

मुठभेड़ की पूरी घटना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआईए स्टाफ और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम को एक वांछित शूटर के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहा था. जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने बाइक छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण उसकी जान बच गई. मुठभेड़ में नूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नूर के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है.. जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं। पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ जानकारी साझा कर रही है ताकि विदेश में बैठे गैंगस्टरों के पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag