IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले माहौल गर्म, 'हैंडशेक विवाद' पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का तंज

India vs Australia ODI series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत के 'हैंडशेक विवाद' को लेकर तंज कसा है. एशिया कप 2025 के दौरान भारत ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया था. इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मजाकिया वीडियो बनाकर माहौल गर्म कर दिया. सीरीज में कोहली और रोहित की वापसी भी बड़ा आकर्षण है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India vs Australia ODI series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की दुनिया की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विताओं में से एक एक बार फिर से दर्शकों के सामने आने वाली है. 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की इस सीरीज को लेकर न केवल क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है, बल्कि मैदान के बाहर भी हलचल तेज हो गई है. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत पर निशाना साधते हुए 'हैंडशेक विवाद' को ताना मारा है, जिससे माहौल और भी गर्म हो गया है.

एशिया कप के विवाद से जुड़ा हैंडशेक विवाद

आपको बता दें कि इस पूरे विवाद की जड़ें एशिया कप 2025 से जुड़ी हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया था. यह निर्णय कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" की पृष्ठभूमि में लिया गया था. इसके बाद फाइनल में भारत ने टूर्नामेंट जीतने के बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोसिन नक़वी से ट्रॉफी लेना भी ठुकरा दिया था.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कसा तंज 
भारत के इस व्यवहार को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और खिलाड़ियों ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया दी है. Kayo Sports द्वारा जारी एक वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष और महिला खिलाड़ी भारत का मज़ाक उड़ाते नज़र आए. वीडियो की शुरुआत में एंकर कहते हैं, “हम जानते हैं कि भारत आ रहा है, लेकिन हमने उनकी एक कमजोरी पकड़ ली है.” इसके बाद दूसरा एंकर जोड़ता है, “उन्हें पारंपरिक ग्रीटिंग यानी हैंडशेक पसंद नहीं है, तो क्यों न हम पहले ही गेंद फेंकने से पहले उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर कर दें.”


शूटर के बारे में क्या ख्याल है...
ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान मिचेल मार्श इस वीडियो में "फिंगर इन द आइस कप" वाली एक्टिंग करते हैं. स्पिनर सोफी मोलिन्यूक्स हाथ उठाकर भारत को दो मिडल फिंगर दिखाती हैं, जो एक बेहद अपमानजनक इशारा माना जाता है. वहीं, जोश हेजलवुड चुटीले अंदाज में कहते हैं, “शूटर के बारे में क्या ख्याल है?” और पूरी टीम खिलखिलाकर हंस पड़ती है.

मिचेल मार्श को सौंपी गई कप्तानी 
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि पैट कमिंस को पीठ की चोट के कारण आराम दिया गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज़ के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, जो 21 नवंबर से शुरू होगी.

इस बीच, अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. वहीं, एडम ज़ैम्पा और जोश इंग्लिस पहले वनडे से बाहर रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम बनाम भारत
कप्तान मिचेल मार्श अन्य खिलाड़ी: जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा.

पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में भारत 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रह गई है. मैदान के बाहर की घटनाएं, जैसे 'हैंडशेक विवाद' और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वीडियो, सीरीज को और भी रोचक बना रहे हैं. साथ ही, विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से भारतीय टीम भी पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार है. आने वाले मैचों में मैदान पर जब ये टीमें आमने-सामने होंगी, तो भावनाओं और प्रदर्शन की टक्कर देखने को मिलेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag