score Card

Bihar Election 2025 : भाकपा माले ने 18 उम्मीदवारों जारी की पहली लिस्ट... सुशांत सिंह राजपूत की बहन को भी दिया टिकट

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने पहली लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इसमें दीघा से दिव्या गौतम, डुमरांव से अजीत कुशवाहा और काराकाट से अरुण सिंह शामिल हैं. महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियों को कुल 30 सीटें दी गई हैं. यह सूची आगामी चुनाव में गठबंधन की रणनीति और उम्मीदवारों का परिचय कराती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने खास तौर पर दीघा से सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को टिकट दिया है, जो राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है. इसके अलावा डुमरांव सीट से अजीत कुशवाहा और काराकाट से अरुण सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

प्रमुख उम्मीदवार और उनकी सीटें

आपको बता दें कि भाकपा-माले ने इस बार कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी रणनीति बनाई है. दीघा सीट पर दिव्या गौतम को टिकट देकर पार्टी ने एक नई छवि पेश करने की कोशिश की है. डुमरांव से अजीत कुशवाहा, काराकाट से अरुण सिंह, और आरा से कयामुद्दीन अंसारी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची में कुल 18 उम्मीदवार शामिल हैं, जो विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

सीटों का वितरण और गठबंधन की रणनीति
सूत्रों के अनुसार, बिहार में लेफ्ट पार्टियों को महागठबंधन में कुल 30 सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें भाकपा, माले और सीपीएम शामिल हैं. यह गठबंधन राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. पहली सूची के जारी होने के साथ ही चुनावी मैदान में इस गठबंधन की सक्रियता बढ़ गई है.

उम्मीदवारों की पूरी सूची
तरारी से मदन सिंह चन्द्रवंशी, अगिआंव (एससी) से शिवप्रकाश रंजन, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम, और बलरामपुर से महबूब आलम. यह पहली सूची महागठबंधन की चुनावी रणनीति की दिशा को स्पष्ट करती है और आगामी चुनाव में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

calender
14 October 2025, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag