IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs BAN, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला है.

बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है, वहीं बांग्लादेश की टीम अपने शुरुआती दोनों सुपर-4 मुकाबले हारकर पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद कहा कि, "इस टूर्नामेंट में अभी तक हमें बाद में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला तो हम इस मुकाबले में ऐसा करने का फैसला ले रहे. इस विकेट पर सभी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है. हम इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, जिसको लेकर हमने 5 बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में किए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं."

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस के बाद कहा कि, "मैं पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी लेने के फैसले को लेकर थोड़ा दुविधा में था. इस मुकाबले में हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनको अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश टीम – 

लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन शाकिब, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, शामीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

calender
15 September 2023, 03:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो