IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की गलती से टीम इंडिया को हो सकता था बड़ा नुकसान
IND vs ENG: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने एक ही गलती को दोहरा दिया था, जिसके चलते अंपायरों ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को वॉर्निंग भी दी और तब जाकर टीम इंडिया ने सुधार किया, नहीं तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ जातीं.

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले छह महीनों में टीम इंडिया ने हर विरोधी को आसानी से हराया है. इस दौरान सूर्या ने न केवल बल्लेबाजी में धमाल मचाया, बल्कि कप्तानी में भी शानदार काम किया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की, लेकिन दूसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्या से दो बड़ी गलतियां हो गईं, जिनका टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ सकता था.
टीम इंडिया की गलती
कोलकाता में पहला टी20 जीतने के बाद टीम इंडिया चेन्नई में दूसरे मैच के लिए उतरी. यहां भी भारत ने पहले गेंदबाजी की, और एक बार फिर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया ने एक नियम दो बार तोड़ा, जिसके कारण अंपायरों ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को वॉर्निंग दी. अंपायर ने चेतावनी दी कि अगर यही गलती तीसरी बार हुई, तो टीम इंडिया को सजा दी जाएगी.
गलती क्या थी और इसकी सजा क्या हो सकती थी?
असल में, टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए फील्डिंग सेट करने या नया ओवर शुरू करने में कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी समय ले रहे थे. आईसीसी ने पिछले साल एक नया नियम लागू किया था, जिसके अनुसार हर टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के अंदर शुरू करना होता है. अगर टीम दो बार इस नियम को तोड़ती है तो कप्तान को वॉर्निंग दी जाती है. तीसरी बार गलती होने पर टीम को 5 रन की पेनल्टी भुगतनी पड़ती है.
बड़ा नुकसान हो सकता था
भारतीय टीम ने दो बार इस नियम का उल्लंघन किया, जिससे उन्हें वॉर्निंग मिली. 19वें ओवर की शुरुआत में देरी के कारण दूसरी वॉर्निंग मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने 20वां ओवर समय पर शुरू किया. अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया को 5 रन की पेनल्टी मिलती, और इंग्लैंड का स्कोर 165 से बढ़कर 170 रन हो जाता. इस स्थिति में टीम इंडिया को 171 रन का लक्ष्य मिलता, जो कि ज्यादा मुश्किल होता.


