score Card

Ind vs SA Test: कोलकाता में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? अक्षर पटेल के खेलने पर बढ़ा सस्पेंस

कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया दो पेसर और तीन स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. अक्षर पटेल और नीतीश रेड्डी बाहर रहेंगे, जबकि ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल टीम में शामिल होंगे. जुरेल के फॉर्म पर सबकी नजरें रहेंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाताः कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया को प्लेइंग XI को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, अक्षर पटेल और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को पहले टेस्ट में नहीं खिलाया जाएगा, जबकि ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों टीम में शामिल रहेंगे.

2 पेसर और 3 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया

टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि भारत इस मैच में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगा. यानी वही संयोजन अपनाया जाएगा जो वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में देखा गया था. नीतीश रेड्डी को इस मैच से पहले टीम से रिलीज़ कर दिया गया है ताकि वे South Africa A के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज़ के लिए India A स्क्वाड से जुड़ सकें. वह सीरीज़ खत्म होने के बाद दूसरे टेस्ट से पहले फिर से मुख्य टीम में शामिल होंगे.

नीतीश रेड्डी को मौका क्यों नहीं मिला?

नीतीश रेड्डी ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेले, लेकिन खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 2 मैचों में कुल 43 रन बनाए और गेंदबाजी में केवल 4 ओवर किए थे. ऐसे में उन्हें कोलकाता टेस्ट से बाहर रखने का फैसला लगभग तय माना जा रहा था.

टीम का मौजूदा बॉलिंग कॉम्बिनेशन रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले से मजबूत माना जा रहा है. इस वजह से नीतीश को गेंदबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिलता, हालांकि तीसरे पेसर की कमी टीम को महसूस हो सकती है.

असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने किए संकेत

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट में खेलेंगे, जबकि नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा. डोशेट ने कहा कि पिछले छह महीनों में जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका-A के खिलाफ दो शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित की है. डोशेट ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों में नीतीश के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल था.

ध्रुव जुरेल का शानदार फॉर्म

24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस बार बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अब फिट होकर लौटे ऋषभ पंत निभाएंगे. जुरेल का हालिया फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है 140, 1 और 56, 125, 44 और 6, 132 और 127 नॉटआउट. पिछली आठ पारियों में उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जमाया है, जिससे चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट इतिहास

कुल 44 टेस्ट: भारत जीता 16, दक्षिण अफ्रीका जीता 18, ड्रॉ 10

कोलकाता में प्रदर्शन (भारत): 42 टेस्ट में 13 जीत, 9 हार, 20 ड्रॉ

कोलकाता में भारत बनाम साउथ अफ्रीका: 3 मैचों में भारत ने 2 जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 1.

इस बार कोलकाता टेस्ट में सबकी नजरें ऋषभ पंत की वापसी और ध्रुव जुरेल के डेब्यू जैसे प्रदर्शन पर टिकी होंगी. वहीं टीम मैनेजमेंट यह देखना चाहेगा कि दो पेसर और तीन स्पिनर का यह कॉम्बिनेशन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ कितना असरदार साबित होता है.

calender
13 November 2025, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag