score Card

IPL के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A की टीम फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

Indian Cricket Team: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का चयन हो चुका है और जल्द ही बीसीसीआई इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. 30 मई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम तैयार की गई है, जिसमें आईपीएल से बाहर हुए खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian Cricket Team: बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंडिया A की 14 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दे दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया है. आईपीएल कार्यक्रम में आए बदलाव के बावजूद, समिति ने दो मैचों की इस सीरीज के लिए दो अलग-अलग इंडिया A टीमें बनाने का निर्णय लिया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "राष्ट्रीय चयन पैनल की अध्यक्षता कर रहे अजीत आगरकर ने पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है, जिसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी आईपीएल में भागीदारी लीग चरण में ही समाप्त हो गई थी."

यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन की होगी वापसी

राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है, ऐसे में यशस्वी जायसवाल को इंडिया A टीम में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नियमित ओपनर माना जा रहा है.

वहीं, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन का नाम भी चर्चा में है. सनराइजर्स हैदराबाद के बाहर हो जाने से उन्हें यह मौका मिला है. विकेटकीपर की भूमिका के लिए उनका मुकाबला होगा युवा खिलाड़ी ध्रुव जोरैल से, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए डेब्यू किया था. माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को शुरुआती टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिसमें एक को केवल बल्लेबाज़ के तौर पर खिलाया जा सकता है.

ऑलराउंडर्स और युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टेस्ट सेटअप में वापसी इंडिया A टीम के माध्यम से होगी. उनके साथ नितीश कुमार रेड्डी, अनशुल कम्बोज और बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है. ईश्वरन, जो इस समय किसी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी से नहीं खेल रहे, के लिए ये मुकाबले टेस्ट डेब्यू का रास्ता खोल सकते हैं.

करुण नायर, मुकेश कुमार और सरफराज खान को लेकर स्थिति

करुण नायर और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को भी पहले मुकाबले के लिए चुने जाने की संभावना है. हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचती है तो उनकी उपलब्धता पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है. दिलचस्प बात ये है कि रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आईपीएल से बाहर चल रहे सरफराज खान पहले मुकाबले के लिए यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मुख्य टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है.

दूसरे मुकाबले में उतर सकते हैं शुभमन गिल

पांच टेस्ट मैचों की मुख्य सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल दूसरे इंडिया A मुकाबले में हिस्सा लेकर इंग्लैंड की परिस्थितियों से खुद को ढाल सकते हैं. उनके साथ गुजरात टाइटंस के ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन भी टीम में होंगे, जो ईश्वरन के लिए विकल्प माने जा रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी दूसरे ग्रुप में शामिल है.

तेज गेंदबाज़ी विभाग में कई विकल्प

अनशुल कम्बोज, जो इस समय भारत के लिए "डार्क हॉर्स" माने जा रहे हैं, को भी पहली बार इस स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. तेज़ गेंदबाज़ों की थकान और चोट की संभावनाओं को देखते हुए, भारत की बेंच स्ट्रेंथ की पूरी सीरीज़ में कड़ी परीक्षा होगी क्योंकि शमी, सिराज और बुमराह सभी टेस्ट नहीं खेल सकते.

प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर स्क्वॉड में जगह मिलना लगभग तय है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा भी रेस में बने हुए हैं. बैकअप पेसर के तौर पर कम्बोज, आकाश दीप और मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

संभावित इंडिया A स्क्वॉड

  • यशस्वी जायसवाल

  • ईशान किशन

  • करुण नायर

  • नितीश कुमार रेड्डी

  • अभिमन्यु ईश्वरन

  • ध्रुव जोरैल

  • शार्दुल ठाकुर

  • तनुश कोटियन

  • मुकेश कुमार

  • आकाश दीप

  • खलील अहमद

  • अनशुल कम्बोज

  • मानव सूथार

calender
14 May 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag