पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, फिर लड़कियों ने मारी बाजी, इस Direct Link से करें चेक
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थीं। छात्र रोल नंबर व जन्मतिथि से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज 14 मई 2025 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल भी परंपरा बरकरार रही और लड़कियों ने एक बार फिर बाज़ी मार ली है.
पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अब राहत की खबर है, क्योंकि रिजल्ट अब ऑनलाइन उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
कैसे चेक करें रिजल्ट चेक
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए "PSEB Class 12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी
इस बार भी लड़कियों ने रिजल्ट में बाज़ी मारी है. पिछले साल यानी 2024 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74% था जबकि लड़कों का 90.74%. उम्मीद है कि इस बार भी यही ट्रेंड बरकरार रहा है. बोर्ड की ओर से अभी तक इस वर्ष के ज़िलेवार पास प्रतिशत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पिछली बार का रिजल्ट कैसा रहा था?
वर्ष 2024 में कुल 2,84,452 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
इनमें से 2,64,662 छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
कुल पास प्रतिशत 93.04% दर्ज किया गया था.
अमृतसर जिला टॉप पर रहा था जहां 97.27% छात्र पास हुए थे.
वहीं श्री मुक्तसर साहिब सबसे पीछे रहा था, जहां पास प्रतिशत 87.86% रहा.