score Card

ड्रोन झुंडों का काल बनेगा भारत का एंटी-ड्रोन हथियार 'भार्गवास्त्र', ओडिशा के गोपालपुर में हुआ सफल परीक्षण

भारत ने अपने स्वदेशी काउंटर ड्रोन सिस्टम 'भार्गवास्त्र' का ओडिशा के गोपालपुर में सफल परीक्षण किया है. इस सिस्टम को भारतीय कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने विकसित किया है. भार्गवास्त्र एक माइक्रो-मिसाइल आधारित मल्टी काउंटर ड्रोन सिस्टम है, जो एक साथ कई ड्रोन को 6 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी से पहचानकर खत्म कर सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत ने एक और बड़ी रक्षा उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेशी तकनीक से बना अत्याधुनिक मल्टी काउंटर ड्रोन सिस्टम 'भार्गवास्त्र' का सफल परीक्षण किया है. यह सिस्टम ड्रोन के झुंड को एकसाथ नष्ट करने में सक्षम है. ओडिशा के गोपालपुर सीवर्ड फायरिंग रेंज में किए गए इस परीक्षण में 'भार्गवास्त्र' ने सभी मानकों पर खरा उतरते हुए भविष्य के खतरों से निपटने की भारतीय क्षमता को मजबूती दी है.

यह परीक्षण ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जवाबी हमले की कोशिश की गई थी. भारतीय सेना ने बताया था कि पाकिस्तान ने करीब 400 ड्रोन से पश्चिमी सीमा पर हमला किया, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया. ऐसे माहौल में 'भार्गवास्त्र' जैसे एंटी-ड्रोन सिस्टम का आगमन देश की सुरक्षा नीति को नई दिशा देने वाला कदम है.

भार्गवास्त्र ने परीक्षण में किया शानदार प्रदर्शन

13 मई 2025 को गोपालपुर में हुए इस परीक्षण में 'भार्गवास्त्र' से कुल चार माइक्रो रॉकेट दागे गए. दो रॉकेटों का परीक्षण अलग-अलग किया गया और दो को एक साथ साल्वो मोड में मात्र 2 सेकंड में दागा गया. सभी रॉकेटों ने तय लक्ष्यों को सटीकता से भेदा और बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों को बेअसर करने में सफल रहे. परीक्षण के समय आर्मी एयर डिफेंस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

भार्गवास्त्र की तकनीकी खूबियां

भारतीय रक्षा कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) द्वारा विकसित 'भार्गवास्त्र' एक हार्ड किल मोड एंटी ड्रोन सिस्टम है. यह खासतौर पर स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल तकनीक पर आधारित है. इस सिस्टम की खासियतें निम्नलिखित हैं:

6 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर ड्रोन डिटेक्ट करने की क्षमता

2.5 किमी तक के छोटे ड्रोन को भी ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम

20 मीटर की घातक त्रिज्या में ड्रोन के झुंड को एक साथ नष्ट करने की ताकत.

बिना निर्देशित माइक्रो रॉकेट का इस्तेमाल, जिससे तीव्र और कुशल प्रतिक्रिया संभव होती है.

समुद्र तल से 5 हजार मीटर की ऊंचाई तक और किसी भी प्रकार के इलाकों में तैनाती योग्य.

देश की सुरक्षा के लिए होगा गेम चेंजर

भार्गवास्त्र को भारत की सुरक्षा नीति में एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. हाल के दिनों में जिस तरह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले बढ़े हैं, उसमें यह एंटी-ड्रोन सिस्टम सुरक्षा बलों के लिए एक मजबूत कवच बनकर सामने आया है.

डिफेंस विशेषज्ञों के मुताबिक, "भार्गवास्त्र जैसे स्वदेशी सिस्टम के जरिए भारत न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है, बल्कि युद्ध के नए आयामों में तकनीकी बढ़त भी हासिल कर रहा है." इससे भारतीय सेनाओं को सीमाओं पर ड्रोन से होने वाले खतरे से लड़ने में बड़ी मदद मिलेगी.

आने वाले समय में व्यापक तैनाती की योजना

भार्गवास्त्र को भविष्य में सीमाओं पर तैनात किए जाने की योजना है. इसकी तैनाती ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में की जाएगी जहां दुश्मन ड्रोन की घुसपैठ की आशंका अधिक होती है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस सिस्टम की तकनीक को और विकसित कर इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भी तैयार किया जाएगा.

'भार्गवास्त्र' के सफल परीक्षण से यह साफ है कि भारत अब केवल हमलों का जवाब देने तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें रोकने की पूरी तैयारी में है. यह एंटी-ड्रोन सिस्टम आने वाले वर्षों में देश की रक्षा नीति को मजबूत करेगा और दुश्मन की हर चाल को पहले ही नाकाम कर देगा.

calender
14 May 2025, 04:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag