रविवार को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें महामुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स
Ind Vs Pak T 20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार आमने सामने होंगी

Ind Vs Pak T 20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार आमने सामने होंगी. भारत 6 मुकाबले जीत चुका है. वहीं एक बार पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है.
वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों हार झलेनी पड़ी है. ऐसे में जब रविवार को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पिछले सभी नतीजों को भुलाकर एक-दूसरे को हराने के लिए अपना जोर लगाते हुए नजर आएंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (यूएसए में सुबह 10.30 बजे) खेला जाएगा.
पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता बेहद कठिन
ऐसे में पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता तय करना तोड़ मुश्किल भरा दिख रहा है. अगले राउंड यानी सुपर-आठ में पहुंचने के लिए उन्हें अपने आगामी तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, भारत के पास एक मैच के बाद दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट काफी अच्छा है. ग्रुप-ए के इस मैच में अगर पाकिस्तान की टीम को हार मिलती है तो टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. क्योंकि अमेरिका ने दो में से दो मैच जीते हैं. एक और जीत अमेरिका को सुपर-आठ राउंड में पहुंचा देगी. वहीं, भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के अधिकतम चार अंक ही हो पाएंगे.
क्या कहते हैं भारत-पाकिस्तान मैच के आंकड़े?
भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से लेकर अब तक सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से 6 बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. 8 बार भारत ने और 3 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. वहीं 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था. यानी भारतीय टीम ने ने 12 में से कुल 9 जीत हासिल की है. पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम 2022 टी20 विश्व कप में आमने-सामने आई थी और तब टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था.
भारत-पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.


