IND vs SA: पहले टी20 में भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर मैच प्रिडिक्शन तक सबकुछ

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पर साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज होगा, दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पर साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज टी20 सीरीज होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी.

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैदान पर ज्यादा हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते हैं. यहां की पिच काफी स्लो रहती है. वहीं इस मुकाबले में ओस का भी ज्यादा प्रभाव नहीं रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

गिल और यशस्वी कर सकते हैं भारतीय पारी की शुरुआत - 

वहीं पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दरअसल, दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन के चलते यह निर्णय लिया जा सकता है. लेकिन ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है.

नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे. फिर रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के साथ रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 

कमजोर नजर आ रहा अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण -

गौरतलब हो कि लुंगी एनगिडी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वहीं कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे भी इस सीरीज के लिए अफ्रीकी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले फेहलुकवायो और नंद्रे बर्गर एक्शन में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में कप्तान एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर मौजूद हैं. 

मैच प्रिडिक्शन -

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कई युवा और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि हमारे मैच प्रिडिक्शन मीटर में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन अफ्रीकी टीम अपने घर पर खेल रही है. ऐसे में उसे घरेलू मैदान का भी लाभ मिलेगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI -

भारत -

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका - 

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसेन, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज.

Topics

calender
10 December 2023, 03:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो