PCB पर मेहरबान ICC: आखिर क्यों दे दिए 70 मिलियन डॉलर? जय शाह ने बजट किया पास
Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत के रुख को लेकर अटकलें जारी हैं. इस बीच खबर आई है कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जा सकती है. बता दें कि, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट 2013 से रुका हुआ है. शुरुआती रिपोर्ट से कयास लगाया जा रहा है कि, भारत के मैच सीमा के नजदीक लाहौर में आयोजित किए जा सकते हैं.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि कई सालों से भारत की पाकिस्तान यात्रा करने की इच्छा के बारे में सवाल उठते आ रहे हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट 2013 से रुका हुआ है. शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भारत के मैच सीमा के नज़दीक लाहौर में आयोजित किए जा सकते हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 70 मिलियन डॉलर क्यों दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बताया है कि आईसीसी ने अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बजट को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, अनुमानित बजट लगभग 70 मिलियन अमरीकी डॉलर है और केवल 4.5 मिलियन अमरीकी डॉलर अतिरिक्त खर्च के रूप में आवंटित किए गए हैं.
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहं जाएगी. भारत बनाम पाक मैच के लिए ICC बीसीसी से एक मांग कर सकती है कि यह मैच पाकिस्तान में नहीं बल्की दुबई में हो.पिछले साल एशिया कप के लिए इस्तेमाल किए गए हाइब्रिड मॉडल के समान सुझाव दे रहा है. इस प्रस्ताव मॉडल में कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेले जाएंगे. वहीं भारत के सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मिली मंजूरी
आईसीसी ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बजट को मंजूरी दे दी है. आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्यिक समिति के अध्यक्ष बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी वित्त विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार और प्रस्तुत बजट की जांच और समर्थन किया है.
PCB को क्यों दी गई 70 मिलियन डॉलर?
दरअसल, ये बजट कुछ स्थिति को देखते हुए जय शाह की अध्यक्षता में पास की गई है. अगर भारत पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर देता है तो ऐसे में मैच श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित किया जाएगा और जिसका खर्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उठाना पड़े. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के रुख पर अटकलों के बीच पीसीबी ने चुप्पी साध रखी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय और सहकर्मियों को सलाह दी है कि वे भारत के फैसले से संबंधित कोई भी बयान जारी न करें.