score Card

India vs Pakistan : खराब फील्डिंग ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम की फील्डिंग में कुछ गलतियां देखने को मिली, जहां 4 आसान कैच टपकाए गए. बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई, लेकिन भारत के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के सुपर-4 के जंग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज एक जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिसमें फखर जमां और फरहान को ओपनिंग के लिए भेजा गया है.

भारत की खराब फील्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें
भारत की फील्डिंग इस मैच में कमजोर नजर आई, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने 4 आसान कैच टपकाए. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में 4 ओवर में 45 रन दिए, जिससे पाकिस्तान को रन बनाने में मदद मिली. हालांकि, भारतीय टीम में बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा को बाहर किया गया है.

भारत का खराब फील्डिंग प्रदर्शन

पाकिस्तान के पहले विकेट के गिरने से पहले ही भारत की फील्डिंग खराब रही, जब अभिषेक शर्मा ने फरहान का आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने 6 रन बनाए, लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने दूसरे ओवर में फखर जमां को आउट किया. फखर जमां को संजू सैमसन ने शानदार कैच लपका और भारत को पहली सफलता दिलाई.

पाकिस्तान की शानदार पारी
इसके बाद, सैम अयूब और फरहान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन फिर शिवम दुबे ने सैम अयूब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उसके बाद कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को पवेलियन भेजा. पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए.

भारत-PAK के बीच एशिया कप की हेड-टु-हेड स्थिति
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैचों में जीत हासिल की. तीन मुकाबले बिना नतीजे के रहे. वहीं, टी20 फॉर्मेट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस प्रकार, आंकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-XI
भारत की टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम में सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद खेल रहे हैं.

किसकी होगी जीत?
अब देखना होगा कि इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के 172 रनों के लक्ष्य को पार कर पाती है या नहीं. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है, और क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं.

calender
21 September 2025, 10:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag