score Card

Video: आउट होते ही रोने लगे फखर जमां, हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने लिया बेहतरीन कैच

21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के फखर जमां को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. संजू सैमसन ने शानदार लो कैच पकड़ा, लेकिन थर्ड अंपायर द्वारा रिप्ले देखने के बाद यह कैच सही पाया गया. फखर जमां नाराज होकर कोच से शिकायत करते हुए पवेलियन लौटे. इस फैसले ने पाकिस्तान के लिए मैच में मुश्किलें बढ़ा दीं. वहीं, फखर जमां आउट होने के बाद रोने से लगे वो इसलिए क्योंकि वो तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asia Cup 2025 : 21 सितंबर 2025 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस हारकर बैटिंग का निर्णय लिया. पाकिस्तान के ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव किया गया था, जिसमें सैम अयूब की जगह फखर जमां को साहिबजादा फरहान के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया.

संजू ने शानदार लो कैच पकड़ा और फखर जमां आउट 

फखर जमां ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को आउट किया. हार्दिक ने ऑफ-कटर बॉल डाली, जो बल्ले के किनारे से होकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई. संजू सैमसन ने शानदार लो कैच पकड़ा, लेकिन इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास चलागया.

सैमसन का अद्भुत कैच और तीसरे अंपायर का फैसला
संजू सैमसन को यकीन था कि उन्होंने कैच लपका है, हालांकि शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी जश्न नहीं मनाए. लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर ने रीप्ले दिखाया, यह साफ हो गया कि गेंद बल्ले से लगकर नीची स्थिति में सैमसन के दस्ताने में गई थी. थर्ड अंपायर ने ज़ूमर का इस्तेमाल किया और पुष्टि की कि कैच सही था, जिसके बाद फखर जमां को पवेलियन लौटने के लिए कहा गया.

आउट के बाद फखर जमां की कोच से नाराजगी 
इस फैसले से फखर जमां काफी नाराज थे और पवेलियन लौटते वक्त वे अपना सिर हिला रहे थे. उन्होंने कुछ देर तक खड़े रहकर इस फैसले को लेकर अपनी असहमति जताई. इसके बाद वे पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन से शिकायत करते हुए नजर आए. कोच हेसन ने भी अपने हाथ ऊपर उठाए और इस फैसले को सही नहीं माना. हालांकि, तीसरे अंपायर का निर्णय अंतिम था और सही भी साबित हुआ. वहीं, फखर जमां आउट होने के बाद रोने से लगे वो इसलिए क्योंकि वो तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे.

जमां का आउट होना पाक के लिए झटका 
फखर जमां का आउट होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि उनकी पारी के दौरान टीम को जल्दी विकेटों की दरकार थी. मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम संघर्ष करती हुई दिखी, और भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में आगे बढ़ने की कोशिश की.

यह घटना एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले का अहम मोड़ थी, जिसमें फखर जमां का विवादित आउट होना चर्चा का विषय बन गया. संजू सैमसन का शानदार कैच और थर्ड अंपायर का सही निर्णय पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था. हालांकि, क्रिकेट के नियमों के अनुसार, अंपायर का फैसला अंतिम था, और पाकिस्तान को अपनी पारी में सुधार की जरूरत थी.

calender
21 September 2025, 09:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag