एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से फिर नहीं मिलाया हाथ, जताई टीम की एकजुटता
सुपर 4 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की नीति जारी रखी, इसे टीम की एकजुटता और देशभक्ति के संकेत के रूप में देखा गया. पिछले हफ्ते भारत की सात विकेट से जीत के बाद यह निर्णय फिर दोहराया गया, जिससे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति समर्थन का संदेश भी गया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के रोमांचक सुपर 4 मुकाबले के टॉस समारोह के दौरान पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की नीति को बनाए रखा. यह फैसला टीम और बीसीसीआई द्वारा समर्थन प्राप्त था और इसका उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों की एकजुटता और देशभक्ति को प्रदर्शित करना था. याद रहे कि एक हफ़्ते पहले, इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था, लेकिन मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने परंपरागत हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.
उस समय, सूर्यकुमार ने भारत की जीत को देश के सशस्त्र बलों के समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है. यह टिप्पणी भारत की लगातार दूसरी जीत के समय आई थी और मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ मैदान पर पहली भिड़ंत के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी गई.
मोहसिन नक़वी ने किया आईसीसी अकादमी का दौरा
रविवार के मुकाबले से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने दुबई स्थित आईसीसी अकादमी का दौरा किया. नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मुख्य कोच माइक हेसन से बात की और कप्तान सलमान अली आगा को भी बुलाकर निर्देश दिए. इस दौरे ने अटकलें तेज़ कर दीं कि अगर पाकिस्तान जीतता है तो यह राजनीतिक संदेश देने की कोशिश हो सकती है.
वार्म-अप के दौरान, पाकिस्तानी खिलाड़ी फुट-वॉली खेलते हुए बार-बार ‘6-0’ चिल्ला रहे थे, जिसे भारतीय पक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारतीय वायु सेना के छह विमान गिराए जाने के झूठे दावे से जोड़कर एक दुष्प्रचार संकेत माना. इसके अलावा, नक़वी आईसीसी अधिकारियों से भी मिलने वाले हैं, क्योंकि यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के पिछले मैच से पहले पीएमओए (खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र) का उल्लंघन और अनुशासनहीनता को लेकर आईसीसी ने कड़ी चेतावनी जारी की थी.
प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द
पाकिस्तान ने एशिया कप में लगातार दूसरी बार मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द कर दी, जिससे टीम के भीतर अशांति की चर्चा बढ़ी. पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य केवल 15.5 ओवर में हासिल कर सात विकेट से हराया था. इस जीत के बाद, सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से हाथ मिलाने से इनकार किया और पहलगाम आतंकी हमले के 26 पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता का संदेश दिया.
इस तरह, सुपर 4 मुकाबले में क्रिकेट की राजनीति और भावनात्मक एकजुटता का मिश्रण देखने को मिला, जहां खेल के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संकेत भी जुड़े रहे.


