score Card

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल 2025: खचाखच भरा होगा डीवाई पाटिल स्टेडियम, टिकटों की ब्रिक्री से फैन्स हुए नाराज

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल के टिकट अचानक BookMyShow पर Sold Out दिखने से फैंस नाराज हो गए. बिना आधिकारिक घोषणा के टिकट खत्म होने पर बीसीसीआई और आयोजकों पर कुप्रबंधन व कालाबाजारी के आरोप लगे. BookMyShow ने भारी मांग का हवाला दिया, पर पारदर्शिता की कमी से विवाद बढ़ गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः शुक्रवार को क्रिकेट प्रेमियों के बीच निराशा की लहर दौड़ गई जब आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल के टिकट BookMyShow पर अचानक “Sold Out (बिक गए)” दिखने लगे. खास बात यह रही कि टिकट बिक्री शुरू होने की कोई आधिकारिक घोषणा ही नहीं की गई थी. इस घटना के बाद बीसीसीआई (BCCI) और आयोजकों पर खराब प्रबंधन और पारदर्शिता की कमी के आरोप लगने लगे.

कुछ ही मिनटों में खत्म हुए टिकट

कई फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि फाइनल टिकट का पेज पहले Coming Soon (जल्द आ रहा है) दिखा रहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह Sold Out (बिक गया) में बदल गया, बिना किसी स्पष्ट जानकारी के. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “वाह @BookMyShow! टिकट ‘जल्द आ रहे हैं’ से ‘बिक गए’ तक हरमनप्रीत कौर के कवर ड्राइव से भी तेजी से पहुंचे! दूसरे फैन ने लिखा, “धन्यवाद @BCCI और @BookMyShow! टिकट कब बिके, किसी को पता भी नहीं चला. क्या शानदार पारदर्शिता है.”

कुप्रबंधन और कालाबाजारी के आरोप

टिकटों की अचानक अनुपलब्धता के बाद कुछ फैंस ने इसे कुप्रबंधन और टिकट ब्लैकिंग (दलाली) का मामला बताया. एक यूज़र ने लिखा, “महिला विश्व कप फाइनल के टिकट उपलब्ध क्यों नहीं हैं? क्या इनकी कालाबाज़ारी हो रही है? अगर ऐसा है तो @BCCI और @ICC को शर्म आनी चाहिए.” दूसरे ने लिखा, “यह टिकटों की दलाली का एक क्लासिक मामला लग रहा है. आम प्रशंसकों के लिए कोई पारदर्शिता नहीं है.”

बुकमायशो की सफाई

फैंस की नाराजगी बढ़ती देख BookMyShow ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा, “नमस्ते, ज़बरदस्त प्रतिक्रिया के कारण टिकटें कुछ ही समय में बिक गईं.” हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि टिकट कब जारी किए गए थे या क्या भविष्य में और टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे प्रशंसकों की असमंजस की स्थिति और बढ़ गई.

‘प्री-सेल’ ने बढ़ाई उलझन

दिलचस्प बात यह है कि BookMyShow ने पहले ही 22 से 24 अक्टूबर के बीच Google Pay के साथ एक्सक्लूसिव प्री-सेल की घोषणा की थी. उसके बाद 24 अक्टूबर शाम 7 बजे सामान्य बिक्री शुरू होने की बात कही गई थी. संभावना है कि इस ‘प्री-सेल’ में अधिकांश टिकट पहले ही बिक गए हों, लेकिन आम दर्शकों को इसके बाद की उपलब्धता या नए चरण के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला. यही वजह रही कि अचानक “सभी टिकट बिक गए” दिखने से फैंस भड़क उठे.

बीसीसीआई और आयोजकों की चुप्पी

शनिवार तक BCCI और BookMyShow दोनों में से किसी ने भी इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. जबकि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है और इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

महिला क्रिकेट के जश्न पर ग्रहण

भारत पहली बार अपने घरेलू मैदान पर महिला विश्व कप फाइनल खेलने जा रहा है. ऐसे में टिकटों की पारदर्शी बिक्री को लेकर यह विवाद महिला क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मौके पर एक ग्रहण की तरह उभरा है.

फैंस का कहना है कि “महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने” की बात करने वाले बोर्ड को कम से कम टिकट बिक्री जैसी बुनियादी प्रक्रिया में स्पष्टता और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.

calender
02 November 2025, 09:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag