IND vs AFG: दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने शेयर किया खास वीडियो
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 14 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम आमने सामने होंगी.

IND vs AFG 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 14 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम आमने सामने होंगी. भारत-अफगानिस्तान के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है. जहां भारतीय खिलाडि़यों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया.
इंदौर एयरपोर्ट पर भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के इंदौर पहुंचने के वीडियो अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली की वापसी तय है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
No prizes for guessing where we are 😁
What happens when you have fun on your travel day 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1Xr8ZyDV5v— BCCI (@BCCI) January 13, 2024
बता दें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम को वनडे विश्व कप 2023 में एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली थी. जिसकी वजह से इंदौर सहित पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा देखने को मिली थी. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच की मेजबानी इंदौर के होलकर स्टेडियम को सौंपी है.
जिसकी वजह से स्थानीय फैंस के अलावा प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला है. इस मुकाबले में स्टेडियम के खचाखच भरने की भी संभावना जताई जा रही है.
टी20 सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान का फुल स्क्वाड -
भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान -
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, बल्लेबाज), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, गुलबदीन नायब और कैस अहमद.


