एक ओवर में 5 विकेट! दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में मैच किया खत्म
टी20 इंटरनेशनल मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर दुनिया का पहला ऐसा कारनामा किया है. इस प्रदर्शन से इंडोनेशिया ने मैच 60 रन से जीत हासिल कर ली.

इंडोनेशिया के 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर दुनिया का पहला ऐसा कारनामा किया. यह कमाल 23 दिसंबर 2025 को बाली में कंबोडिया के खिलाफ हुए मैच में हुआ. इसकी बदौलत इंडोनेशिया ने मैच 60 रन से जीत लिया.
मैच का रोमांचक मोड़
इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. कंबोडिया की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 15 ओवर खत्म होने पर उनका स्कोर 5 विकेट पर 106 रन था. जीत के लिए उन्हें 5 ओवर में 62 रन चाहिए थे. तभी 16वें ओवर में गेडे प्रियांदना गेंदबाजी के लिए आए. यह उनका मैच का पहला ओवर था.
ओवर की गेंद दर गेंद कहानी
प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चांटथुम रथानक को आउट किया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. पांचवीं गेंद पर मोंगदरा सोक आउट हुए.
इसके बाद एक वाइड गेंद आई. आखिरी वैध गेंद पर पेल वेनाक का विकेट गिरा और कंबोडिया की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई. पूरे ओवर में सिर्फ एक रन वाइड से बना. इस तरह मैच अचानक खत्म हो गया.
टी20 क्रिकेट में दुर्लभ रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट (डोमेस्टिक सहित) में एक ओवर में 5 विकेट सिर्फ तीन बार लिए गए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन (2013-14) और भारत के अभिमन्यु मिथुन (2019-20) ने डोमेस्टिक मैचों में यह कमाल किया था. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में प्रियांदना पहले गेंदबाज हैं. पुरुष या महिला क्रिकेट में भी यह पहली बार हुआ है.
एक ओवर में 4 विकेट के मामले
अंतर्राष्टीय स्टार की बात करें तो एक ओवर में 4 विकेट कई बार लिए गए हैं. कुल 14 ऐसे मामले हैं. सबसे प्रसिद्ध श्रीलंका के लसित मलिंगा का है, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे. गेडे प्रियांदना का यह प्रदर्शन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया.


