score Card

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर बनें इंजमाम-उल-हक, दूसरी बार संभालेंगे यह पद

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बनाया गया है. वे हरून रशीद की जगह लेंगे. रशीद ने पिछले महीने इस पद को छोड़ दिया था.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बनें इजमाम-उल-हक
  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इजमाम पहले भी रह चुके हैं चीफ सेलेक्टर
  • साल 2016 से 2019 के बीच यह पद संभाल चुके हैं इजमाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बनाया गया है. वे हरून रशीद की जगह लेंगे. रशीद ने पिछले महीने इस पद को छोड़ दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंजमाम को चीफ सिलेक्टर बनाए जाने का घोषणा किया.

53 साल के इंजमाम-उल-हक दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे. इस से पहले वह वर्ष 2016 से 2019 तक टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर रह चुके हैं. चीफ सेलेक्टर बनाए जाने से पहले वह ​​​​​​​​​​​​​​टीम के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा थे.

 

इंजमाम के सामने कई चुनौती

एशिया कप के मद्देनजर इंजमाम के सामने एक मजबूत टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी, क्योंकि ​​​​​​​एशिप कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान ही कर रहा है. ऐसे में इंजमाम को ऐसी टीम चुननी होगी, जो पाकिस्तान को ट्रॉफी जीतने में मदद कर सके. पिछले एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

31 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं इंजमाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इंजमाम 31 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने कुल 378 वनडे मुकाबले खेला है. उनके नाम 20 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं जिनमे 35 शतक भी शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिता चुके हैं इंजमाम

इंजमाम-उल-हक पहले भी पाकिस्तान के सिलेक्टर रह चुके हैं. इंजमाम ने साल 2016 से 2019 के बीच यह पदभार संभाला था. इस दौरान पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

विश्व कप की तैयारी में पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों को चुन लिया है. वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के थिंक टैंक (एक्सपर्ट्स) ने इसके लिए 13 खिलाड़ियों का नाम तय कर लिए हैं. बाकी बची 2 जगह पर भी 6 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं. टीम जारी करने की डेडलाइन 5 सितंबर है, उससे पहले शॉर्टलिस्ट किए गए 6 में से 2 खिलाड़ियों को शामिल कर फाइनल स्क्वॉड जारी कर किया जा सकता है.

calender
07 August 2023, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag