IPL 2023: बीच मैदान पर हुआ चोटिल, झटके 3 बड़े विकेट, कोलकाता नाईट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

शुक्रवार 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 23 रनों से जीत मिली। इस जीत में हैदराबाद टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली।

Dheeraj Dwivedi

शुक्रवार 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 23 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रूक ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

इस मुकाबले में विकेट हासिल करने के बाद आंद्रे रसेल चोटिल हो गए और मुकाबले के बीच में ही रसेल को मैदान से बाहर ले जाया गया। मगर इसके बाद आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और महज 3 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रसेल ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का एक रिकॉर्ड तोड़कर उनसे आगे निकल गए हैं।

आंद्रे रसेल ने इस मामले में लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे -

बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले 2.1 ओवर में कुल 3 विकेट अपने नाम किए। आंद्रे रसेल ने इस विकेट के साथ ही टी-20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। रसेल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लंबी छलांग लगाईं और सूचीं में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आंद्रे रसेल ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वे उनसे आगे निकल गए। आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अब 440 मुकाबलों में 393 विकेट अपने नाम कर चुके है। वहीं, लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट में 390 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस मामले में पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम है, ब्रावो ने कुल 615 विकेट अपने नाम किए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर राशिद खान कायम है, राशिद ने 536 विकेट अपने नाम किए हैं।

T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची -

1- ड्वेन ब्रावो- 615 विकेट

2- राशिद खान- 536 विकेट

3- सुनील नरेन- 484 विकेट

4- इमरान ताहिर- 469 विकेट

5- शाकिब अल हसन- 451 विकेट

6- वहाब रियाज- 413 विकेट

7- आंद्रे रसेल- 393 विकेट

8- लासिथ मलिंगा- 390 विकेट

9- सोहेल तनवीर- 389 विकेट

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag