IPL 2025: BCCI ने तोड़ी परंपरा, लीग शुरू होने से दो दिन पहले कप्तानों की बैठक, जानें एजेंडा

BCCI के मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में नए नियमों के साथ-साथ आगामी सीजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. इस बैठक का समापन एक पारंपरिक फोटो शूट से होगा, जिसमें सभी कप्तान शामिल होंगे.

IPL 2025 की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले बीसीसीआई ने एक अहम बैठक का आयोजन किया है, जिसमें सभी टीमों के कप्तान और फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को बुलाया गया है. यह बैठक BCCI के हेडक्वार्टर में आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में सभी 10 टीमों के कप्तान और उनके मैनेजर शामिल होंगे और इसमें आगामी सीजन के नियमों और बदलावों पर चर्चा की जाएगी. 

दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान घोषित किया, जिससे आईपीएल 2025 के सभी कप्तान तय हो गए हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक मेल भेजा, जिसमें बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया. यह बैठक मुंबई के क्रिकेट सेंटर में होगी और एक घंटे तक चलेगी. बैठक के बाद, ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटी आयोजित की जाएगी, जो कार्यक्रम का हिस्सा होगी. 

जिस शहर में आईपीएल वहीं होती है बैठक

बीसीसीआई के मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में नए नियमों के साथ-साथ आगामी सीजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. इस बैठक का समापन एक पारंपरिक फोटो शूट से होगा, जिसमें सभी कप्तान शामिल होंगे. आमतौर पर, इस तरह की बैठकें और फोटो सत्र उसी शहर में आयोजित किए जाते हैं जहां आईपीएल की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार इसे BCCI ऑफिस में आयोजित किया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस बैठक का उद्देश्य सिर्फ नियमों का निर्धारण नहीं, बल्कि कुछ और महत्वपूर्ण हो सकता है.

आईपीएल 2025 में कप्तानों के नाम का ऐलान

आईपीएल 2025 में कप्तानों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इसके अंतर्गत हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस), पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स), श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स), और शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) शामिल हैं. 

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगी, जहां चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

calender
17 March 2025, 07:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag