score Card

IPL 2025: टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स को जोस बटलर ने दिया झटका, प्लेऑफ से पहले लौटेंगे इंग्लैंड

इंग्लैंड के जोस बटलर आईपीएल प्लेऑफ़ से पहले राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए रवाना होंगे. कुसल मेंडिस उनकी जगह ले सकते हैं. अन्य अंग्रेज़ खिलाड़ी भी स्वदेश लौटेंगे. मुस्तफिजुर रहमान की उपलब्धता अनिश्चित है क्योंकि उन्हें BCB से NOC नहीं मिला है. मार्को जेनसन भी लीग चरण के बाद टीम छोड़ेंगे. भारत-पाक तनाव के कारण आईपीएल फाइनल अब 3 जून को होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंग्लैंड के स्टार टी-20 बल्लेबाज़ जोस बटलर आगामी आईपीएल प्लेऑफ़ से पहले ही टूर्नामेंट छोड़कर अपनी राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो जाएंगे. बटलर गुजरात टाइटन्स के लिए लीग स्टेज के बचे हुए तीन मुकाबले खेलेंगे, लेकिन प्लेऑफ़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि 29 मई से इंग्लैंड का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ शुरू हो रही है, जो आईपीएल शेड्यूल से टकरा रही है.

गुजरात टाइटन्स की स्थिति

गुजरात टाइटन्स अब तक 11 मुकाबलों में 16 अंक अर्जित कर चुकी है और प्लेऑफ़ के लिए लगभग क्वालिफाई कर चुकी है. टीम के तीन मैच अभी बाकी हैं, जिनमें 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से और 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ंत होगी.

कुसल मेंडिस बन सकते हैं बटलर के विकल्प

सूत्रों के अनुसार, श्रीलंका के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को प्लेऑफ़ मुकाबलों के लिए जोस बटलर का स्थानापन्न बनाया जा सकता है. यह फैसला टीम को मजबूती देने और अनुभव बनाए रखने के लिहाज़ से लिया जा रहा है.

अन्य इंग्लिश खिलाड़ी भी करेंगे वापसी

बटलर के अलावा, अन्य प्रमुख इंग्लैंड क्रिकेटर्स जैसे मोइन अली (कोलकाता), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान), सैम कुरेन और जेमी ओवरटन (दोनों चेन्नई) भी देश के लिए खेलने की वजह से आईपीएल से पहले लौटेंगे. हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन इस नियम से अलग हैं और वह टूर्नामेंट में बने रहेंगे. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहेंगे. मोइन अली फिलहाल चोट से उबर रहे हैं और मैदान से बाहर हैं.

मुस्तफिजुर रहमान की वापसी पर संदेह

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को जैक फ्रेज़र मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता अभी अनिश्चित है. इसकी वजह यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें अभी तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं दिया है. मुस्तफिजुर फिलहाल यूएई में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं.

बीसीबी के रुख पर नजर

बीसीबी का रुख यह दर्शाता है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहता है. दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि बीसीसीआई के हस्तक्षेप से कोई समाधान निकल सकेगा जिससे मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल जाए.

मार्को जेनसन भी लेंगे विदाई

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मार्को जेनसन पंजाब किंग्स के लिए केवल लीग स्टेज तक ही उपलब्ध रहेंगे. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सभी खिलाड़ियों को 26 मई तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.

आईपीएल फाइनल में बदलाव

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते आईपीएल का फाइनल मुकाबला एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और अब यह 3 जून को खेला जाएगा.

calender
15 May 2025, 05:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag