IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बांग्लादेश से मिला नया हथियार, मुस्ताफिजुर रहमान लेंगे फ्रेजर-मैकगर्क की जगह

Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए बांग्लादेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह ली है, जो व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट के शेष मैचों से हट गए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mustafizur Rahman: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया है. बुधवार को फ्रेंचाइजी की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई.

फ्रेजर-मैकगर्क उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल के अस्थायी रूप से रुके जाने के बाद अपने देश लौट गए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बदलाव टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर हुआ है, जब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह आए मुस्ताफिजुर रहमान

आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया, "दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है क्योंकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से हटने का फैसला किया है." फ्रेजर के हटने के बाद टीम को एक अनुभवी गेंदबाज़ की जरूरत थी, जिसे रहमान ने पूरा किया है .

IPL में मुस्ताफिजुर का अनुभव और रिकॉर्ड

मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक आईपीएल में 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 61 विकेट लिए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 132 विकेट झटके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ₹6 करोड़ की राशि में अनुबंधित किया है. उनका यह दिल्ली में दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह 2022 और 2023 में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं, जबकि 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबले के दौरान टूर्नामेंट पर ब्रेक

आईपीएल 2025 को उस समय अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था जब 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था. बढ़ते सीमा तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे.

क्या मिचेल स्टार्क की वापसी अब मुमकिन नहीं?

मुस्ताफिजुर को साइन किए जाने को लेकर यह भी संकेत मिल रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं लौटेंगे. स्टार्क को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है और वह पहले ही रविवार को सिडनी पहुंच चुके हैं.

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली को जीतने होंगे सभी मैच

दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स रविवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.

Topics

calender
14 May 2025, 06:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag