score Card

IPL 2025: अब टीमें कर सकेंगी टेंपरेरी प्लेयर रिप्लेसमेंट, BCCI ने दी मंजूरी

IPL 2025 के अंतिम चरण से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के चलते बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन करने की अनुमति दे दी है, हालांकि इन्हें अगले सीज़न में रिटेन नहीं किया जा सकेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अंतिम चरण से पहले कई विदेशी खिलाड़ी विभिन्न कारणों से टूर्नामेंट से हट रहे हैं, जिससे टीमों की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए फ्रेंचाइजियों को अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन करने की अनुमति दे दी है. यह फैसला लीग के 17 मई से शुरू होने वाले अंतिम चरण के मद्देनजर लिया गया है.

बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को केवल इस सीज़न तक के लिए ही शामिल किया जा सकता है और अगले साल इन्हें रिटेन नहीं किया जा सकेगा. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि टीमें इस व्यवस्था का दुरुपयोग कर अपनी टीम को मनमुताबिक दोबारा न बना सकें.

कई बड़े विदेशी खिलाड़ी अनुपलब्ध

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर जैमी ओवरटन और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जेक फ्रेज़र-मैकगर्क पहले ही टूर्नामेंट के आखिरी चरण में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, ट्रिस्टन स्टब्स और कागिसो रबाडा जैसे नामों की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

बीसीसीआई का स्पष्ट निर्देश

लीग ने एक मेमो में फ्रेंचाइज़ियों को सूचित किया कि, "कुछ विदेशी खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं, व्यक्तिगत कारणों या चोट/बीमारी के कारण अनुपलब्धता को देखते हुए, अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट की समाप्ति तक अनुमति दी जाएगी."

इसके आगे मेमो में कहा गया कि, "यह निर्णय इस शर्त पर लिया गया है कि अब से जो भी अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लिए जाएंगे, उन्हें अगले साल रिटेन नहीं किया जा सकेगा. इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 की नीलामी में फिर से पंजीकरण कराना होगा."

पहले से साइन किए गए खिलाड़ी रहेंगे टीम के साथ

इस बीच बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो खिलाड़ी लीग निलंबन से पहले टीमों द्वारा साइन किए जा चुके थे, उन्हें रिटेन किया जा सकता है. इसका मतलब है कि सीएसके डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और एसके राशिद को बनाए रख सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स से सेदिकुल्लाह अटल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मयंक अग्रवाल, राजस्थान रॉयल्स से नंद्रे बर्गर, लखनऊ सुपर जायंट्स से शार्दुल ठाकुर और पंजाब किंग्स से मिच ओवेन को भी टीमों में बरकरार रखा जा सकता है.

Topics

calender
14 May 2025, 05:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag