IPL 2025: SRH से हार के बाद क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK? जानें कैसे बन रहे समीकरण
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार ने सीएसके के लिए राह और कठिन बना दी है.

IPL 2025 CSK Playoff Chances: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगा है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर बड़ा क्वेश्चन मार्क लगा दिया है. ये इस सीजन में एमएस धोनी की टीम की आठ मैचों में सातवीं हार रही, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है.
धोनी पहले ही कह चुके हैं कि टीम हर मैच को एक-एक करके देखेगी और उम्मीद बनाए रखेगी, लेकिन अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को किसी चमत्कार की दरकार है. मौजूदा प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल को देखते हुए चेन्नई के लिए राह बेहद कठिन हो गई है.
CSK की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बड़ा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 4 अंक हासिल किए हैं. फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से CSK छह अंकों से पीछे है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपने बाकी के पांचों मैच जीतने होंगे और साथ ही अन्य टीमों के परिणाम भी उनके पक्ष में जाने होंगे.
हालांकि अंकगणितीय रूप से चेन्नई की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए हालात बेहद अनुकूल होने चाहिए. टीम प्रेरणा ले सकती है अपने चिर-प्रतिद्वंदी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से, जिसने पिछले सीजन में सिर्फ 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री की थी. RCB ने अंतिम लीग मैच में CSK को हराकर बेहतर नेट रन रेट के दम पर टॉप-4 में जगह बनाई थी.
CSK को नेट रन रेट भी करना होगा सुधार
इस बार चेन्नई को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत की ज़रूरत है. टीम का मौजूदा नेट रन रेट -1.302 है, जो सभी 10 टीमों में सबसे खराब है. तीन टीमें पहले ही 12 अंक तक पहुंच चुकी हैं और अन्य तीन 10 अंकों पर हैं. ऐसे में इस बार प्लेऑफ की योग्यता सीमा 14 अंकों से ऊपर जाने की संभावना है, जिससे चेन्नई की उम्मीदें और कमजोर हो जाती हैं.
CSK के बचे हुए मैचों का शेड्यूल
-
30 अप्रैल: CSK vs PBKS, चेन्नई
-
3 मई: RCB vs CSK, बेंगलुरु
-
7 मई: KKR vs CSK, कोलकाता
-
12 मई: CSK vs RR, जयपुर
-
18 मई: GT vs CSK, अहमदाबाद


