score Card

दुबई में होने वाले मैच पर बारिश का साया? जानें क्या कहती है वेदर रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया जीत के साथ अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. वहीं कीवी टीम भी अपनी जीत सुनिश्चित कर अंततालिका में नंबर एक बनना चाहेगी. दुबई में होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें हैं क्योंकि यहीं से तय होगा कि सेमीफाइन में कौन किसके साथ खेलेगा और मैच कहां होंगे?

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में शीर्ष पर चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सेमीफाइनल में जाने से पहले दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी. भारत ने पिछले एक सप्ताह से कोई मैच नहीं खेला है और कप्तान रोहित शर्मा सहित कुछ खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध है. रविवार का मैच भारत के लिए एक ड्रेस रिहर्सल हो सकता है, साथ ही नॉकआउट से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी परख सकता है.

स्पिनर के लिए मददगार हो सकती है पिच

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में कुछ मैच जीतने के बाद उन्हें दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए कुछ दिन का समय मिला.जैसा कि पहले दो मैचों में देखा गया. पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है और टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है. धूप निकलने के बाद रोशनी में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा.

कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

एक्यूवेदर के अनुसार , रविवार 2 मार्च को दुबई में अधिकतम तापमान 26 डिग्री से लेकर न्यूनतम 18 डिग्री तक रहेगा. दोपहर में मौसम थोड़ा गर्म होगा, लेकिन सूरज ढलने के साथ ही मौसम ठंडा हो जाएगा. पूरे दिन बारिश की संभावना शून्य प्रतिशत है. दिन की शुरुआत में धूप धुंधली हो सकती है, लेकिन बहुत बुरी नहीं होगी क्योंकि बादल न्यूनतम स्तर पर होंगे और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, सूरज अपनी चमक के साथ निकलेगा.

पाकिस्तान में तीन मैच बारिश से धुले

पाकिस्तान के रावलपिंडी में दो मैच और लाहौर में तीसरा मैच धुल गया. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के दौरान कुछ हफ्ते पहले दुबई में भी बारिश हुई थी. मिडिल-ईस्ट का यह शहर साल के शुरुआती दिनों में सुहावना रहता है, लेकिन उसके बाद से बारिश नहीं हुई है और रविवार को दुबई में पूरा मैच होने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया रविवार को होने वाले मैच के खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे, ताकि वे अपने सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों और मैच होने की जगह के बारे में जान सकें.

calender
02 March 2025, 12:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag