score Card

सूटकेस में लाश, सियासत में तूफान! कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से हरियाणा में उबाल

सांपला बस स्टैंड के पास राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस के अंदर एक शव बरामद किया. शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई है, जो एक कांग्रेस कार्यकर्ता है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था और उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. पुलिस को संदेह है कि रोहतक के विजय नगर इलाके की रहने वाली नरवाल की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. हिमानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था. कांग्रेस ने मौत ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बता दें कि यह घटना हरियाणा में नगर पालिका के चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई है, 12 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, सांपला बस स्टैंड के पास राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस के अंदर एक शव बरामद किया. शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई है, जो एक कांग्रेस कार्यकर्ता है. उसकी उम्र 22 वर्ष के करीब बताई जा रही है.

दुपट्टे से बंधा था गला

पुलिस ने बताया कि मृतक हिमानी का गला दुपट्टे से बंधा हुआ था और उसके हाथों में रची थी. पुलिस को संदेह है कि रोहतक के विजय नगर इलाके की रहने वाली नरवाल की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई होगी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया. 

कांग्रेस ने जताया दुख

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. हिमानी की मौत पर दुख जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बहुत दुखद और पीड़ादायक है. हिमानी के साथ हुई इस क्रूर और शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.  श्रद्धांजलि.

Congress
Congress

एसआईटी जांच की मांग

हिमानी नरवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी विधायक बीबी बत्रा के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बत्रा ने मामले की एसआईटी जांच की मांग की और कहा कि नरवाल कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में भाग लेती थी. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

Deepender Singh Hooda
Deepender Singh Hooda

सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके और उनकी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda

हिमानी की हत्या राज्य लॉ एंड ऑर्डर पर एक धब्बा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नरवाल की 'बर्बर हत्या' की खबर 'चौंकाने वाली' है और उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर अत्यंत दुःखद एवं स्तब्ध करने वाली है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह अपने आप में राज्य लॉ एंड ऑर्डर पर एक धब्बा है. उन्होंने कहा कि इस हत्या की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सरकार पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए..

calender
02 March 2025, 12:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag