छिन गई जडेजा की बादशाहत, टूट गया बुमराह का रिकॉर्ड...एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट टेकर बने कुलदीप यादव
Asia Cup 2025: भारतीय ऑफ-स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप (टी20 और वनडे) में 31 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने रविंद्र जडेजा (29 विकेट) को पीछे छोड़ा. जसप्रीत बुमराह, इरफान पठान और भुवनेश्वर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. कुलदीप की विविधतापूर्ण गेंदबाजी ने टीम को कई मैच जिताए.

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप (टी20 और वनडे मिलाकर) में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अब तक कुलदीप ने 31 विकेट अपने नाम किए हैं और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है.
जडेजा की बादशाहत छिन गई
रविंद्र जडेजा लंबे समय तक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अब तक 29 विकेट हासिल किए थे, लेकिन कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के बाद अब वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जडेजा की यह रिकॉर्ड लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में छाया रहा, लेकिन कुलदीप ने अपने काबिल प्रदर्शन से इसे बदल दिया.
बुमराह तीसरे नंबर पर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने टी20 और वनडे एशिया कप में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं. बुमराह की रफ्तार और सटीक लाइन-बॉल की क्षमता उन्हें हर फॉर्मेट में खतरनाक गेंदबाज बनाती है.
पठान हैं चौथे पायदान पर
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके इरफान पठान चौथे नंबर पर हैं. पठान ने केवल वनडे एशिया कप में ही भाग लिया और 12 मैचों में 22 विकेट चटकाए. उनकी गोल-गोल स्विंग और खतरनाक यॉर्कर ने भारतीय टीम को कई मौकों पर मदद की.
टॉप 5 में भुवनेश्वर कुमार
लंबे समय से टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. भुवनेश्वर ने अब तक एशिया कप में 22 विकेट अपने नाम किए हैं. इनमें 9 विकेट वनडे और 13 विकेट टी20 एशिया कप से जुड़े हैं. उनके अनुभव और गेंदबाजी की सटीकता ने भारतीय टीम को कई कठिन परिस्थितियों में बचाया.
कुलदीप का शानदार योगदान
कुलदीप यादव की यह उपलब्धि उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का परिणाम है. भारत के लिए एशिया कप में उनका योगदान न केवल विकेट लेने तक सीमित रहा है, बल्कि उन्होंने टीम को मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई है. उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और समय पर मैच में घातक प्रदर्शन ने उन्हें टीम का प्रमुख विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया है.


