score Card

जो रूट बस 1 रन दूर: शतक बनते ही स्मिथ और द्रविड़ को पीछे छोड़ेंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जो रुट 99 रन पर नाबाद हैं. उन्हें शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत है. शतक लगाते ही वह टेस्ट में 37 शतक के साथ स्मिथ और द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जो रूट लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 99 रन बनाकर नाबाद हैं. आज जब वे एक रन और बना लेंगे, तो यह उनका 37वां टेस्ट शतक होगा, जिससे वे स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रूट की इस शानदार पारी ने इंग्लैंड की पहली पारी को मजबूती दी, जब शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) नितीश रेड्डी की गेंदों पर आउट हो गए. इसके बाद जो रूट और ओली पोप (44) ने 109 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. हालांकि पोप और फिर हैरी ब्रूक (11) भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन रूट ने एक छोर संभाले रखा और 99* रन पर दिन का खेल समाप्त किया.

जो रूट की शतक से होगी बड़ी छलांग

रूट अब तक टेस्ट में 36 शतक लगा चुके हैं. एक और शतक बनाते ही वे टेस्ट इतिहास में 37 शतक के साथ कुमार संगकारा (38), रिकी पॉन्टिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) के करीब पहुंच जाएंगे. साथ ही वे टेस्ट में 103 बार 50+ स्कोर कर चुके हैं, इस मामले में वे जैक कैलिस और पॉन्टिंग की बराबरी पर हैं. उनसे आगे अब केवल सचिन हैं जिनके नाम 119 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.

रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा नया नाम

पहले दिन रूट ने 45वां रन बनाते ही भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है और लॉर्ड्स में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.

शतक बनते ही इतिहास में होंगे शामिल

अगर रूट आज शतक पूरा कर लेते हैं और आगे लंबी पारी खेलते हैं, तो वे राहुल द्रविड़ (13288) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं. इस समय रूट के नाम 13214 रन हैं और उन्हें द्रविड़ से आगे निकलने के लिए सिर्फ 75 रनों की जरूरत है. जो रूट की यह पारी सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अहम अध्याय जोड़ने जा रही है.

calender
11 July 2025, 11:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag