score Card

ट्रंप के टैरिफ वार पर कनाडा ने उठाई आवाज, PM कार्नी बोले- अपने कारोबार की करते रहेंगे हिफाजत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने कारोबार और कामगारों की रक्षा करती रहेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariff on Canada: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आने वाले सामानों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार अपने उद्योगों और कामगारों की रक्षा करना जारी रखेगी. प्रधानमंत्री कार्नी ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए साझा किया, जिसमें उन्होंने व्यापार वार्ता की मौजूदा स्थिति और अमेरिका के साथ सहयोग को लेकर कनाडा की प्रतिबद्धता जाहिर की.

पीएम कार्नी ने यह भी कहा कि फेंटानायल जैसी घातक ड्रग्स पर नियंत्रण को लेकर कनाडा ने अहम प्रगति की है और वह अमेरिका के साथ मिलकर लोगों और समुदायों की सुरक्षा के लिए काम करता रहेगा. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त की संशोधित समयसीमा तक अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के बीच कनाडा अपने हितों से कोई समझौता नहीं करेगा.

अमेरिका पर बरसे पीएम कार्नी

सोशल मीडिया पर साझा किए गए बयान में मार्क कार्नी ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार वार्ताओं के दौरान, कनाडा सरकार ने हमारे कर्मचारियों और व्यवसायों का दृढ़ता से बचाव किया है. हम 1 अगस्त की संशोधित समय-सीमा की ओर बढ़ते हुए ऐसा करना जारी रखेंगे. कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के संकट को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. हम दोनों देशों में लोगों की जान बचाने और समुदायों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे व्यापार वार्ता कैसी भी हो, कनाडा अपने कामगारों और व्यापारिक हितों की सुरक्षा करता रहेगा.

कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुटी सरकार

पीएम कार्नी ने अपने बयान में यह भी कहा कि कनाडा की संघीय और प्रांतीय सरकारें मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लगी हैं. उन्होंने कहा, "हम कनाडा को मज़बूत बना रहे हैं. संघीय सरकार, प्रांत और क्षेत्र एक कनाडाई अर्थव्यवस्था के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं. हम राष्ट्रीय हित में कई प्रमुख नई परियोजनाएं बनाने के लिए तैयार हैं. हम दुनिया भर में अपनी व्यापारिक साझेदारियों को मज़बूत कर रहे हैं." उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन लगातार एक के बाद एक 20 से अधिक देशों को टैरिफ बढ़ोतरी की चिट्ठियां भेज चुका है, जिनमें अब कनाडा भी शामिल हो गया है.

ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले आयातित सामानों पर 35 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. यह निर्णय ट्रंप द्वारा पीएम मार्क कार्नी को भेजे गए एक पत्र में बताया गया. ट्रंप का दावा है कि कनाडा की व्यापार नीतियां, अमेरिका में फेंटानायल की आपूर्ति और बढ़ता व्यापार घाटा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे पहले ट्रंप ने कई देशों के लिए टैरिफ की समयसीमा 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी थी ताकि बातचीत का समय मिल सके.

calender
11 July 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag