टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, T20I सीरीज में नहीं खेलेंगे जॉश हेजलवुड, जानिए वजह
दूसरे T20I मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले जॉश हेजलवुड इस सीरीज के बाकी मैच नहीं खेलेंगे.

5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले के बारिश में धुल जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया. उन्होंने अपने सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय शीर्ष क्रम को पूरी तरह धराशायी कर दिया. हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद हेजलवुड अब इस सीरीज के बाकी तीन मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे.
जॉश हेजलवुड को क्यों दिया गया आराम?
सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जॉश हेजलवुड को आगामी एशेज टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम देने का फैसला किया है. नवंबर के अंत में शुरू होने जा रही इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज के लिए हेजलवुड को पूरी तरह फिट रखना टीम प्रबंधन की प्राथमिकता है. पांच मैचों की लंबी और कड़ी एशेज श्रृंखला में उनके अनुभव और फिटनेस की जरूरत होगी, इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ बचे हुए टी20 मैचों से विश्राम दिया गया है.
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हेजलवुड ने अपनी लय का शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. उनके इस घातक स्पैल के कारण टीम इंडिया शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी हेजलवुड की गेंदबाजी से खासे प्रभावित दिखे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओह, क्या वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं? मुझे यह नहीं पता था! लेकिन वह वाकई शानदार गेंदबाज हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना करना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है और मैं इसी चुनौती का आनंद ले रहा था.
हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी विभाग की परीक्षा होना तय है. टीम अब उनकी जगह जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस या सीन एबॉट जैसे गेंदबाजों को मौका दे सकती है. दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए यह राहत की बात है कि उसे अब बाकी मैचों में हेजलवुड की खतरनाक स्विंग और सटीक गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


