जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलाम ने की आत्महत्या, इस वजह से थीं परेशान
अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलाम देवास स्थित अपने घर पर मृत पाई गईं. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. परिवार ने स्कूल प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 35 वर्षीय रोहिणी ने भारत का एशियाई खेलों में प्रतिनिधित्व किया था और कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते थे.

खेल न्यूजः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलाम रविवार को मध्य प्रदेश के देवास स्थित अपने घर पर मृत पाई गईं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मात्र 35 वर्ष की उम्र में उनकी यह रहस्यमयी मौत खेल जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी झकझोर गई है.
घटना के समय कहां थी मां?
यह घटना देवास के राधागंज स्थित अर्जुन नगर की है. पुलिस के अनुसार, रोहिणी की छोटी बहन रोशनी कलाम ने सुबह उन्हें अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया. उसने तुरंत परिवार को सूचना दी और फिर रोहिणी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय रोहिणी की मां अपनी दूसरी बेटी के साथ मंदिर गई थीं, जबकि उनके पिता घर से बाहर थे. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
क्या है आत्महत्या के पीछे की वजह?
रोशनी कलाम ने पुलिस को बताया कि रोहिणी आष्टा के एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के रूप में कार्यरत थीं और वे अपनी नौकरी को लेकर तनावग्रस्त थीं. शनिवार को वे देवास अपने घर लौटी थीं और रविवार सुबह सामान्य दिनचर्या निभाने के बाद अपने कमरे में चली गईं. बहन ने बताया कि वह अक्सर कहती थी कि स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल उसे परेशान करते हैं. उसकी आवाज से लगता था कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी.
परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप
रोहिणी के पिता ने बताया कि वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं और अब तक अविवाहित थीं. वे बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखती थीं और पिछले दो वर्षों से विक्रम पुरस्कार के लिए आवेदन कर रही थीं, लेकिन चयन नहीं हुआ. परिवार ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पेट की गांठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन, विशेषकर प्रिंसिपल, उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे वह तनाव में आ गईं.
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बैंक नोट प्रेस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कोण से जांच कर रही है, साथ ही स्कूल प्रशासन और सहकर्मियों से पूछताछ की तैयारी में है.
खेल जगत में शानदार उपलब्धियां
रोहिणी कलाम ने 2007 में अपने खेल करियर की शुरुआत की थी और 2015 से पेशेवर जुजित्सु प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया. वे हांग्जो एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी थीं और बर्मिंघम वर्ल्ड गेम्स के लिए चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट थीं.
उन्होंने एशियाई जुजित्सु चैंपियनशिप में कई पदक जीते, जिनमें थाईलैंड ओपन ग्रां प्री 2022 में 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक और अबू धाबी में आयोजित 8वीं एशियाई जुजित्सु चैंपियनशिप 2024 में डुओ क्लासिक स्पर्धा में कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने सऊदी अरब में आयोजित कॉम्बैट गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया था.
खेल जगत में शोक की लहर
रोहिणी की अचानक मृत्यु से भारतीय खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने इसे भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ी क्षति बताया है.


