score Card

AI मिनिस्टर 83 बच्चों को देगी जन्म, अल्बानिया के PM ने किया चौंकाने वाला खुलासा

AI ने किया अनोखा चमत्कार, दुनिया की पहली ‘गर्भवती’ डिजिटल मंत्री ‘डिएला’ जल्द देगी 83 ‘डिजिटल बच्चों’ को जन्म. अल्बानिया के PM के इस दावे का मकसद है तकनीक से नवाचार को बढ़ावा देना. यह प्रयोग डिजिटल युग में नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है. बर्लिन में आयोजित ग्‍लोबल डायलॉग सम्मेलन में रामा ने ऐलान किया कि अल्बानिया की पहली एआई मंत्री डिएला प्रेगनेंट हैं और जल्द ही 83 एआई 'बच्चों' को जन्म देंगी. इस अजीबोगरीब घोषणा के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों में से प्रत्येक बच्चे का प्रतिनिधित्व हर एक देश की सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी के सांसदों द्वारा किया जाएगा.

अल्बानिया के पीएम रामा का बयान

प्रधानमंत्री रामा ने अपने बयान में कहा कि हमने डिएला के साथ एक बड़ा रिस्‍क उठाया है, और हमें गर्व है कि हम यह कदम उठा रहे हैं. डिएला प्रेगनेंट हैं और 83 बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उन्होंने बताया कि इन बच्चों का एक महत्वपूर्ण कार्य होगा – वे प्रत्येक सांसद के लिए असिस्टेंट के तौर पर काम करेंगे और संसद सत्र के दौरान महत्वपूर्ण कार्यवाही का रिकॉर्ड रखेंगे. साथ ही, इन बच्चों से सांसदों को सुझाव भी मिलेंगे. रामा का कहना था कि इन बच्चों के पास उनकी मां का ज्ञान होगा, जो संसद में महत्वपूर्ण साबित होगा.

2026 तक एआई असिस्टेंट सिस्टम होगा सक्रिय

प्रधानमंत्री रामा ने यह भी बताया कि यह एआई असिस्टेंट सिस्टम 2026 तक पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई सांसद सदन में मौजूद नहीं होता है, तो इन 'बच्चों' द्वारा उसे बताया जाएगा कि जब वह अनुपस्थित था, तो क्या चर्चा की गई और किसका उत्तर देना जरूरी है. इस एआई सिस्टम का उद्देश्य संसद में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है, जिससे सांसदों को हर एक सत्र की कार्यवाही से जुड़ी जानकारी सरलता से मिल सके.

अल्बानिया की पहली एआई मंत्री

डिएला, जो कि 'सूरज' के नाम से भी जानी जाती हैं सितंबर 2025 में अल्बानिया के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका मुख्य उद्देश्य अल्बानिया की सार्वजनिक खरीद प्रणाली को पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. जनवरी में, डिएला को e-Albania प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में लॉन्च किया गया था, और वे नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में मदद करती हैं. डिएला का रूप अल्बानिया की पारंपरिक पोशाक पहने एक महिला के तौर पर दर्शाया गया है. प्रधानमंत्री रामा ने यह भी कहा कि डिएला को सार्वजनिक टेंडर फैसलों की पूरी जिम्मेदारी दी गई है, ताकि सभी प्रक्रियाएं भ्रष्टाचार से मुक्त हों और पारदर्शिता सुनिश्चित हो.

calender
27 October 2025, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag