IPL के दीवाने हैं? जानिए अब तक किस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा है..

22 मार्च से आईपीएल 2025 का बिगुल बजने जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में अभी कुछ ऐसी टीमें हैं जिन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती. आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि अब तक आईपीएल में किस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब से अब तक इस लीग ने दुनिया भर में क्रिकेट के प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. इस दौरान आईपीएल ने कई यादगार पल दिए हैं, जिसमें कुछ टीमों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इतिहास रचा. कुछ टीमें अब तक खिताब जीतने में असफल रही हैं. आइए जानते हैं आईपीएल की अब तक की यात्रा और हर टीम का प्रदर्शन.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है. एमएस धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार फाइनल में हार का सामना भी किया है. धोनी की कप्तानी में इस टीम ने निरंतरता और सफलता का उदाहरण प्रस्तुत किया है. वर्तमान में टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है.

जीते गए सीजन: 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
रनर-अप: 5 (2008, 2012, 2013, 2015, 2019)
कुल सीजन: 15

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस भी आईपीएल की एक मजबूत टीम रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इसने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. हालांकि 2010 में वह फाइनल में हार गए थे, लेकिन उसके बाद यह टीम लगातार आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी रही. अब टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं.

जीते गए सीजन: 5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
रनर-अप: 1 (2010)
कुल सीजन: 17

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीते थे. 2024 में इसने तीसरी बार चैंपियनशिप जीती. टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR अपने खिताब को बनाए रख पाती है या नहीं.

जीते गए सीजन: 3 (2012, 2014, 2024)
रनर-अप: 1 (2021)
कुल सीजन: 17

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. इसके अलावा, वे 2018 और 2024 में भी फाइनल तक पहुंचे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.

जीते गए सीजन: 1 (2016)
रनर-अप: 2 (2018, 2024)
कुल सीजन: 12

राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन (2008) में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 2022 में टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन गुजरात टाइटन्स से हार गई.

जीते गए सीजन: 1 (2008)
रनर-अप: 1 (2022)
कुल सीजन: 15

गुजरात टाइटन्स (GT)

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर चौंका दिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने 2023 में भी फाइनल में जगह बनाई, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए.

जीते गए सीजन: 1 (2022)
रनर-अप: 1 (2023)
कुल सीजन: 3

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

RCB आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. लेकिन इसने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती. वे 3 बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन हर बार हार का सामना किया.

जीते गए सीजन: 0
रनर-अप: 3 (2009, 2011, 2016)
कुल सीजन: 17

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन मुंबई इंडियंस से हार गए.

जीते गए सीजन: 0
रनर-अप: 1 (2020)
कुल सीजन: 17

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने 2014 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए.

जीते गए सीजन: 0
रनर-अप: 1 (2014)
कुल सीजन: 17

अन्य टीमें

  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 1 बार फाइनल (2017)
  • लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG): 2 बार प्लेऑफ (2022, 2023)
  • गुजरात लायंस: 1 बार प्लेऑफ (2016)
  • पुणे वॉरियर्स इंडिया: कोई प्लेऑफ नहीं
  • कोची टस्कर्स केरल: कोई प्लेऑफ नहीं

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को न सिर्फ वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि यह लीग क्रिकेट के फॉर्मेट को भी नये आयामों तक पहुंचाने में सफल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें लगातार अपने प्रदर्शन से साबित कर चुकी हैं कि वे टॉप पर रहने के लिए बनी हैं, जबकि अन्य टीमें अब तक खिताब जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं. आईपीएल 2025 का नया सीजन रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Topics

calender
13 March 2025, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो