score Card

IND vs ENG 4th Test: कैसी होगी पिच? तेज गेंदबाज़ों को मिलेगी शुरुआती मदद

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 की बढ़त बना चुका है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड 2-1 की बढ़त बना चुका है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, दूसरा भारत ने अपने नाम किया, लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स में वापसी करते हुए रोमांचक जीत हासिल की. अब चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. यदि वह हारता है, तो इंग्लैंड सीरीज़ में अजेय बढ़त बना लेगा और ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा.

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा. इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में है. वहीं, भारत की कमान युवा शुभमन गिल संभाल रहे हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट इतिहास में आमने-सामने

दोनों टीमों ने अब तक 139 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 53 और भारत ने 36 मैच जीते हैं, जबकि 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड में खेले गए कुल 70 मुकाबलों में मेजबान टीम ने 38 में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने केवल 10 मैच जीते हैं.

पिच और मौसम की स्थिति

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान बल्लेबाजों को मदद देने के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां तेज गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 1964 में यहां 656/8 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. वहीं इंग्लैंड ने 294 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है. यह वही मैदान है जहां जिम लेकर ने एक पारी में 10 और मैच में 19 विकेट लेकर इतिहास रचा था.

पिछले 85 टेस्ट मैचों में से 33 इंग्लैंड ने जीते हैं और 15 बार विजेता टूरिंग टीम रही है. बारिश की संभावना के चलते मैच का पहला दिन प्रभावित हो सकता है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना है.

पिछले 5 टेस्ट मुकाबलों का प्रदर्शन (मैनचेस्टर में)

2020 vs WI: इंग्लैंड ने 269 रन से जीता

2020 vs PAK: इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की

2022 vs SA: इंग्लैंड ने पारी और 85 रन से जीता

2023 vs AUS: मुकाबला ड्रॉ रहा

2024 vs SL: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता

ध्यान देने लायक खिलाड़ी

भारत की ओर से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर नजरें रहेंगी. वहीं इंग्लैंड के लिए जो रूट, हैरी ब्रुक, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर अहम भूमिका निभा सकते हैं.

calender
23 July 2025, 10:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag