score Card

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रखते ही कोहली ने कर दिया बड़ा खेल, सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट; मच गई हलचल

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं. टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके कोहली लंबे अंतराल बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं. उनके रिकॉर्ड और फॉर्म से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "आप तभी सचमुच असफल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं." इस संदेश को कोहली के क्रिकेट करियर से जोड़ते हुए कई अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर उनके संन्यास और वापसी को लेकर.

लंबे अंतराल के बाद मैदान में वापसी

विराट कोहली ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था. उसके बाद से वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं. उन्होंने पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. केवल वनडे प्रारूप में उनका सफर अभी जारी है. IPL 2025 के बाद से उन्होंने कोई भी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला, जिससे उनके भविष्य को लेकर संदेह गहराया. हालांकि, अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं.

टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना

बुधवार को टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई. इस दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है. कोहली की मौजूदगी यह संकेत देती है कि वह वनडे फॉर्मेट में अपना सफर जारी रखने को लेकर गंभीर हैं. कोहली के पोस्ट को कई लोगों ने उनकी मानसिक दृढ़ता और खेल के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक माना है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह पोस्ट उनकी आगामी विदाई का संकेत भी हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 50 वनडे मैचों में 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.46 रहा है, जो किसी भी शीर्ष बल्लेबाज के लिए काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा तेज़ और उछालभरी पिचों पर उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है, जो उन्हें इस सीरीज में और भी खतरनाक बनाता है.

क्या यह आखिरी सीरीज हो सकती है?

पिछले कुछ समय से अटकलें लग रही थीं कि विराट कोहली वनडे से भी संन्यास की योजना बना रहे हैं. हालांकि, इस सीरीज़ में उनकी मौजूदगी ने इन अफवाहों पर विराम तो लगाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा डाली गई पोस्ट ने नए सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

calender
16 October 2025, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag