Lords Test 2025: रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्से के बीच भिड़ंत, स्टोक्स भी आए सामने, फिर ऐसे सुलझा मामला
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद तनावपूर्ण और रोमांचक हो गया. जडेजा और कार्से की टक्कर ने विवाद को जन्म दिया, जबकि पंत के आउट होने पर आर्चर की आक्रामकता चर्चा में रही. इंग्लैंड ने मजबूत गेंदबाज़ी करते हुए भारत को 135 रनों से पहले समेटकर मैच जीत लिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मुकाबले में जहां एक तरफ गेंद और बल्ले से जंग जारी है, वहीं खिलाड़ियों के बीच आपसी तनातनी भी सुर्खियों में है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन का आगाज़ ही बेहद नाटकीय रहा, जब जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत के स्टंप उड़ाने के बाद आक्रामक भाव-भंगिमा दिखाई. इस घटना के बाद मैदान पर माहौल गर्मा गया.
जडेजा-कार्से भिड़ंत बनी चर्चा का केंद्र
लंच ब्रेक से ठीक पहले एक और विवाद तब सामने आया जब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्से से टकरा गए. यह घटना 35वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई जब जडेजा तेजी से रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और दोनों खिलाड़ियों की नज़रें गेंद पर टिकी होने के कारण वे एक-दूसरे से भिड़ गए. इस टकराव के बाद कार्से की प्रतिक्रिया तीखी रही. उन्होंने आक्रोश में आकर जडेजा पर जोरदार प्रतिक्रिया दी, जिसे कई पूर्व खिलाड़ियों और दर्शकों ने अनुचित बताया.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 14, 2025
बेन स्टोक्स ने संभाला मामला
स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बीच में आ गए और मामला शांत करने का प्रयास किया. वहीं अंपायरों ने भी स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों से बात की और किसी तरह का अनुशासनात्मक कदम उठाने से पहले मामले को ठंडा किया.
मांजरेकर ने की जडेजा की सराहना
घटना के बाद, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऑन-एयर प्रतिक्रिया दी और कहा कि जडेजा ने परिस्थिति को शांति और समझदारी से संभाला. उन्होंने कहा, “यह साफ था कि जडेजा का इरादा टकराने का नहीं था, वो सिर्फ रन लेने की कोशिश कर रहे थे. कार्से की ओर से गले में हाथ डालना अजीब था, लेकिन जडेजा ने संयम दिखाया.”
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट मैच
खेल के मोर्चे पर, पांचवें दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बनाते हुए ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर को जल्दी आउट कर दिया. नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंच से पहले ही क्रिस वोक्स ने रेड्डी को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया.
पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन किया और 387 रन बनाए. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में चार विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड 192 रन पर सिमट गया.
मैच पर इंग्लैंड की पकड़
हालांकि भारत को जीत के लिए सिर्फ 135 रन चाहिए थे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टेस्ट जीत लिया.


