MI vs GG WPL 2026 : कौर ने खेली कप्तानी पारी...MI ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 में शानदार वापसी करते हुए गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगातार दूसरी मैच में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के नए सीजन में अपनी ताकत का परिचय देते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सीजन के शुरुआती मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करने के बाद टीम ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया. कप्तान कौर ने लगातार दूसरे मैच में 70 से अधिक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिससे मुंबई इंडियंस ने अपने सीज़न की उम्मीदों को मजबूत किया.

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की

आपको बता दें कि 13 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और कुल 192 रन बनाए. टीम ने हालांकि पिछले दोनों मैचों की तरह 200 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया. शुरुआती ओवरों में बेथ मूनी, कनिका आहूजा और कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने मिलकर टीम को 97 रन तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद अगले छह ओवर में केवल 36 रन ही जोड़ पाए.

इसमें मुख्य कारण डेब्यू कर रही बल्लेबाज आयुषी सोनी की धीमी बल्लेबाजी रही, जिन्हें 14 गेंदों में 11 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट कर दिया गया. यह WPL इतिहास में एक अनोखी घटना थी. इसके बावजूद अंतिम चार ओवर में भारती फूलमाली और जॉर्जिया वेयरहैम की पारियों ने टीम के स्कोर को 192 तक पहुँचाया.

मुंबई इंडियंस की जीत का मार्ग

मुंबई इंडियंस की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई. उनके आक्रामक खेल और निरंतर रन बनाने की रणनीति ने गुजरात की गेंदबाजी को दबाव में रखा. टीम ने क्रमिक विकेट खोते हुए भी संतुलित बल्लेबाजी से लक्ष्य का पीछा किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने न केवल WPL 2026 में अपनी प्रभुत्व दिखाया, बल्कि अपने आत्मविश्वास को भी बढ़ाया.

टीम और भविष्य की संभावनाएं
गुजरात जायंट्स के लिए यह पहला सीजन की हार है, लेकिन उनके खिलाड़ी जैसे भारती फूलमाली और जॉर्जिया वेयरहैम ने शानदार खेल दिखाया, जो आने वाले मैचों में टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने अनुभव और कप्तानी के बल पर यह जीत हासिल की है, जिससे टीम अब अगले मैचों में भी उम्मीदें बढ़ा रही है. WPL 2026 में मुंबई इंडियंस की यह जीत बताती है कि टीम अपनी रणनीति और कुशल नेतृत्व के दम पर टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान के लिए मजबूत दावेदार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag