रचना यादव की हत्या पर आम आदमी पार्टी का आक्रोश, सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं ने परिवार से की मुलाकात

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता रचना यादव की हत्या के बाद पार्टी नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिया. सौरभ भारद्वाज ने सीएम आवास के पास दिनदहाड़े हुई वारदात पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस की देरी और लापरवाही को लेकर कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सक्रिय नेता रहीं स्वर्गीय रचना यादव की हत्या के बाद दिल्ली की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा सहित कई वरिष्ठ नेता शालीमार बाग स्थित रचना यादव के निवास पहुंचे और शोकसभा में शामिल होकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. नेताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए.

CM आवास के पास हत्या, फिर भी कार्रवाई पर सवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस स्थान पर रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई, वह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री का पीड़ित परिवार से मिलने न आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पूरा परिवार इतना भयभीत हो गया कि घर से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया, जबकि पुलिस भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची.

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद आरोपी फरार
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रही है. हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुए हैं, फिर भी दिल्ली पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है और इससे जनता के मन में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है.

गवाही से पहले हत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि रचना यादव के परिवार में दो छोटी बेटियां हैं. दो साल पहले उनके पति की भी हत्या कर दी गई थी और रचना यादव उस मामले में मुख्य गवाह थीं. आने वाले दिनों में उन्हें अदालत में गवाही देनी थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रचना यादव पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे, जिनमें एक बार फायरिंग की गई थी और दूसरी बार हमला करने की कोशिश हुई थी.

वारदात का पूरा घटनाक्रम
पार्टी नेताओं के अनुसार, घटना उस समय हुई जब रचना यादव घर के बाहर एक शव यात्रा गुजरते देख बाहर निकली थीं. मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर वह घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे. उन्होंने रचना यादव का नाम लेकर बुलाया और जैसे ही उन्होंने हां में जवाब दिया, उन पर गोली चला दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

पार्टी का न्याय का संकल्प
विधायक संजीव झा ने सोशल मीडिया पर कहा कि रचना यादव की हत्या एक जघन्य अपराध है, जो राजधानी की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करती है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी. पार्टी ने स्पष्ट किया कि इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag