WPL Final: मुंबई इंडियंस ने गाड़े झंडे, दिल्ली कैपिटल्स को चटाई धूल, जीता खिताब
WPL फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हरा दिया. इस मैच में ब्रंट में शानदार गेंदबाजी और 3 विकेट हासिल किए.

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि नैट सीवर ब्रंट ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ही 15 रन पर कप्तान मेग लैनिंग का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 13 रन बनाए. इसके बाद शेफाली वर्मा 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना पाईं और जोनासन 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुईं. सदरलैंड केवल 2 रन ही बना सकीं और जेमिमा रोड्रिग्स 21 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. मैच में ब्राइस भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं.
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत भी बहुत खराब रही थी, जब सलामी बल्लेबाजों यस्तिका (8 रन) और हीली मैथ्यूज (3 रन) ने 5 ओवर के अंदर ही अपने विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 89 रन की साझेदारी हुई.