न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, डफी को विश्व कप में पहला मौका तो सैंटनर बने कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में तेज गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार किसी विश्व कप के लिए जगह मिली है.

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में तेज गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार किसी विश्व कप के लिए जगह मिली है. डफी ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 81 विकेट हासिल किए. उनकी लगातार अच्छी गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अब वे बड़े मंच पर न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
टीम की कप्तानी और प्रमुख बदलाव
टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी. टीम में कुछ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. टिम रॉबिन्सन, बेवन जैकब्स और ज़ैकरी फाउल्क्स को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है. डफी के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं. जेम्स नीशम अतिरिक्त विकल्प देंगे. स्पिन विभाग में मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी की जोड़ी होगी, जो उपमहाद्वीप की पिचों पर कारगर साबित हो सकती है.
बल्लेबाजी में फिन एलन जैसे विस्फोटक ओपनर हैं, जबकि डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और डैरिल मिशेल मध्यक्रम को मजबूती देंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टिम सीफर्ट संभालेंगे. टीम में पांच ऑलराउंडर हैं, जो हर स्थिति में संतुलन बनाए रखेंगे.
कोच का भरोसा
मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने टीम पर पूरा विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत से बेहतर जगह कोई नहीं. टीम में कौशल, अनुभव और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है. कोच को उम्मीद है कि यह टीम न्यूजीलैंड को गर्व महसूस कराएगी. खास बात यह है कि मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन को टूर्नामेंट के दौरान पितृत्व अवकाश मिल सकता है, ऐसे में जैमीसन की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके दो दिन बाद उसी मैदान पर यूएई से भिड़ंत होगी. 14 फरवरी को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को चेन्नई में कनाडा के खिलाफ खेला जाएगा.


