बुधवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, नाराज हो सकते हैं गणपति, कमजोर हो सकता है बुध

बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित माना जाता है. इस दिन की गई छोटी-सी गलती भी बुध दोष का कारण बन सकती है, जिससे वाणी, बुद्धि और धन से जुड़े कार्य प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए शास्त्रों में बुधवार को कुछ कामों से विशेष रूप से बचने की सलाह दी गई है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: हिंदू धर्म और ज्योतिष में सप्ताह के हर दिन का अपना विशेष महत्व होता है. बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश और बुद्धि के कारक बुध ग्रह को समर्पित माना गया है. इस दिन किए गए छोटे-छोटे कार्य भी जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुंडली में बुध कमजोर हो या गणपति की कृपा न मिले, तो व्यक्ति को वाणी, व्यापार और आर्थिक मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ कार्यों से परहेज न किया जाए, तो 'बुध दोष' लग सकता है और बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं.

बुधवार को भूल से भी न करें ये 5 काम

1. धन का लेन-देन करने से बचें

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन न तो किसी को उधार देना चाहिए और न ही किसी से कर्ज लेना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन दिया गया पैसा वापस मिलने में अड़चनें आती हैं, वहीं लिया गया कर्ज लंबे समय तक चुकता नहीं हो पाता. इससे आर्थिक अस्थिरता बढ़ सकती है.

2. वाणी पर रखें पूरा संयम

बुध ग्रह वाणी और बुद्धि का प्रतिनिधि माना जाता है. बुधवार के दिन कटु शब्द बोलना, किसी का अपमान करना या मजाक उड़ाना बुध को कमजोर कर सकता है. खासतौर पर बहन, बेटी या छोटी कन्याओं के प्रति अपशब्द कहना देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को अप्रसन्न कर सकता है. इस दिन मधुर और सकारात्मक भाषा का प्रयोग करें.

3. पश्चिम दिशा की यात्रा से करें परहेज

शास्त्रों में बुधवार को पश्चिम दिशा की यात्रा को 'दिशाशूल' माना गया है. यानी इस दिशा में यात्रा करना अशुभ हो सकता है. यदि किसी कारणवश यात्रा टालना संभव न हो, तो घर से निकलते समय गुड़ या धनिया खाकर निकलने की सलाह दी जाती है, जिससे नकारात्मक प्रभाव कम होता है.

4. काले रंग के कपड़े न पहनें

बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. ज्योतिष में हरे रंग को बुध ग्रह का प्रतीक माना गया है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना या हरा रुमाल साथ रखना शुभ माना जाता है, जिससे सौभाग्य बढ़ता है और रुके हुए कार्यों में गति आती है.

5. बड़े निवेश में न करें जल्दबाजी

बुध व्यापार और लेन-देन के स्वामी ग्रह हैं. ऐसे में बुधवार के दिन बिना सोच-विचार के किसी बड़े निवेश या सौदे से बचना चाहिए. शेयर बाजार या नए बिजनेस में पैसा लगाने से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना जरूरी माना गया है, क्योंकि जल्दबाजी नुकसान का कारण बन सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag