विदर्भ के ओपनर की तूफानी बल्लेबाजी, 9 मैच और 5 शतक...क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह?
विदर्भ के ओपनर अमन मोखाड़े ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा धमाका किया है कि हर कोई उनके प्रदर्शन का कायल है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 9 मैचों में 5 शतक जड़कर अमन ने खुद को रन मशीन साबित किया है और अब टीम इंडिया में जगह बनाने की राह पर हैं.

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है विदर्भ के युवा ओपनर बल्लेबाज अमन मोखाड़े. बल्ले से ऐसी तबाही मचाई है कि विपक्षी गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ अमन की 138 रनों की विस्फोटक पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.
इस शानदार शतक के दम पर विदर्भ ने कर्नाटक को 22 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. खास बात यह रही कि अमन ने यह यादगार पारी अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले खेली, जिससे यह मुकाबला उनके करियर का सबसे खास लम्हा बन गया.
कौन हैं विदर्भ के ओपनर बल्लेबाज अमन मोखाड़े?
अमन मोखाड़े का जन्म 16 जनवरी 2001 को हुआ था. उन्होंने अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग देश के जाने-माने कोच ज्वाला सिंह से ली है, जिन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी तराशा है. अमन टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर बनाती है.
घरेलू सीजन 2025-26 में रनों की बरसात
अमन मोखाड़े का घरेलू सीजन 2025-26 अब तक शानदार रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक शामिल थे. इसके बाद लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने अपने बल्ले की चमक बरकरार रखी और विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैच, 5 शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 अमन मोखाड़े के नाम रहा. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 5 शतक जड़े हैं. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अमन ने 110 रन की पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए थे. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 82 रन बनाए, जबकि इसके बाद बैक-टू-बैक शतक जड़ते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
रन मशीन बने अमन, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
सेमीफाइनल तक अमन मोखाड़े विदर्भ के लिए 781 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (721 रन) को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं, अमन लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा अपनी 16वीं पारी में किया और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम पोलक की बराबरी की.
टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक
लगातार शानदार प्रदर्शन, रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े और बड़े मैचों में जिम्मेदारी भरी पारियां—अमन मोखाड़े ने यह साफ कर दिया है कि वह अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नाम नहीं रहे. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह 25 साल का बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे सकता है.


