PSL छोड़ IPL में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी तो खिसिया उठा पाकिस्तान, भेज दिया कानूनी नोटिस
कुछ ही दिनों में क्रिकेट का महासंग्राम आईपीएल शुरू होने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने पीएसएल का कॉन्ट्रेक्ट छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है. उस खिलाड़ी का नाम है कॉर्बिन बॉश. कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने साइन किया है.

22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. हर किसी की नजरें इस पर होंगी. इसी दौरान पाकिस्तान की टी20 लीग, पीएसएल भी शुरू हो जाएगी. यह पहला मौका है, जब दोनों लीग एक ही समय पर खेली जाएंगी. इस समय दोनों के बीच टकराव तय था, जो अब शुरू हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने पीएसएल का कॉन्ट्रेक्ट छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला किया है. यह खिलाड़ी हैं कॉर्बिन बॉश, जो अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.
कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने साइन किया
साउथ अफ्रीका के 30 वर्षीय बॉलिंग-ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कुछ समय पहले मुंबई इंडियंस ने साइन किया था. उन्हें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लिज्जाड विलियम्स के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. बॉश की आईपीएल में एंट्री मुंबई इंडियंस के लिए राहत का कारण बनी, जबकि इससे पाकिस्तान सुपर लीग को एक बड़ा झटका लगा.
असल में, बॉश को आईपीएल की मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था. वहां उन्हें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने चुना था. हालांकि, लीग शुरू होने से पहले ही बॉश ने आईपीएल का मौका मिलते ही पीएसएल से छुट्टी ले ली, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध का उल्लंघन मानते हुए कानूनी नोटिस भेजा.
गंभीर परिणामों की चेतावनी
PCB ने बॉश के एजेंट के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजकर इस फैसले की वजह बताने को कहा है. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वे तय समय में बॉश से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं और इस घटना के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. बॉश को पीएसएल के डायमंड कैटेगरी में चुना गया था, जहां उन्हें 60,000 से 85,000 डॉलर तक सैलरी मिलनी थी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 72-73 लाख रुपये होती. वहीं, आईपीएल में उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है.


