score Card

Champions Trophy में हार के साथ हुई पाकिस्तान की शुरुआत, 60 रन से जीता न्यूजीलैंड

Pakistan vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का आगाज बेहद खराब रहा. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तान को अपने ही घर में लगातार तीसरी बार कीवी टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ पाकिस्तान को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी बार शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित ट्राई-नेशन वनडे सीरीज में भी कीवी टीम ने पाकिस्तान को दो बार हराया था.

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हर विभाग में पाकिस्तान को मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 260 रन ही बना सकी. खास बात यह रही कि चैंपियंस ट्रॉफी में यह चौथा मौका था जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने हुए, और हर बार कीवी टीम ही विजेता रही.

न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी

कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति गलत साबित हुई. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए. पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने 63 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. स्पिनर अबरार अहमद को भी 1 सफलता मिली.

पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी

320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज सऊद शकील पवेलियन लौट गए. कप्तान मोहम्मद रिजवान 10वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे. पहले 10 ओवर में पाकिस्तान मात्र 22 रन ही बना सका, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया.

हालांकि, बाबर आज़म ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जमाया, लेकिन वह 64 रन बनाकर 153 के कुल स्कोर पर मिचेल सेंटनर का शिकार बने. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पाकिस्तान 200 रनों के भीतर ही 7 विकेट गंवा बैठा.

खुशदिल शाह की संघर्षपूर्ण पारी

खुशदिल शाह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 49 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला. नतीजतन, पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 60 रनों से अपने नाम कर लिया.

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड का जलवा

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. विलियम ओरूर्क और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी ने 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 29 ओवर फिंगर स्पिनरों से डलवाए, जो वनडे क्रिकेट में तीसरी बार हुआ है जब कीवी टीम ने 28 से ज्यादा ओवर फिंगर स्पिनरों को दिए हैं.

न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दबदबे वाली फॉर्म बरकरार रखी. घरेलू मैदान पर भी पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी कीवी टीम के खिलाफ टिक नहीं सकी. अब पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने आगामी मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करना होगा.

calender
19 February 2025, 11:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag