PBKS vs KKR: अनफिट’ होकर भी चहल ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज
PBKS vs KKR मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने तबीयत ठीक न होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट लेकर न केवल पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई, बल्कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 211 विकेट लेकर रिकॉर्ड भी बनाया. कोच पोंटिंग और कप्तान श्रेयस ने भी की खुलकर तारीफ.

IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर एक ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी तबीयत सही न होने के बावजूद मैदान में उतरकर सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को सबसे कम स्कोर डिफेंड करने में मदद की. इस प्रदर्शन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग ने चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया.
मैच के बाद कप्तान श्रेयस ने टीम को आगाह करते हुए विनम्र बने रहने की सलाह दी, तो वहीं कोच पोंटिंग ने चहल की फिटनेस को लेकर अहम जानकारी साझा की. ये मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं था, बल्कि आत्मविश्वास, रणनीति और जुझारूपन का प्रतीक बन गया.
रिकी पोंटिंग का खुलासा
पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि युजवेंद्र चहल पूरी तरह फिट नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला लिया. पोंटिंग ने कहा, “मैच से पहले चहल का फिटनेस टेस्ट हुआ था. मैंने उससे पूछा कि क्या वह ठीक है? उसने जवाब दिया कि वह खेलने के लिए तैयार है. भले ही हम मैच हार भी जाते, लेकिन हमारी बॉलिंग यूनिट ने जिस तरह दूसरी पारी में वापसी की, वह काबिल-ए-तारीफ थी.”
टीम को दी चेतावनी
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि बोलने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. गेंद घूम रही थी, तो मैंने युजी से कहा कि जितना हो सके अपनी सांसों पर नियंत्रण रखें. हमें विनम्र बने रहना होगा, ये जीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाएगी.” उन्होंने आगे कहा, 'हमारे बल्लेबाजों को भी पिच की चुनौती का सामना करना पड़ा. गेंद की उछाल और गति में निरंतरता नहीं थी. युजी ने जब गेंद घुमाना शुरू किया तो हमें जीत की उम्मीद बंधी.
मैच में क्या हुआ था?
पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन पर सिमट गई थी. जवाब में केकेआर ने 7 ओवर में दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे और जीत की ओर अग्रसर दिख रही थी. तभी चहल ने KKR के मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया और पंजाब को 16 रन से यादगार जीत दिलाई.
चहल ने बनाया आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में 4 विकेट लेकर चहल ने अपने IPL करियर का कुल विकेटों का आंकड़ा 211 तक पहुंचा दिया. वो अब तक 165 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.
पंजाब की बॉलिंग यूनिट ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
युजवेंद्र चहल के अलावा पंजाब की गेंदबाजी यूनिट ने एकजुटता के साथ प्रदर्शन किया और आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड करने में सफलता हासिल की. इस जीत से टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है, लेकिन कप्तान की चेतावनी भी साफ है. अभी आत्ममुग्ध होने का समय नहीं.